15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सार्वजनिक नल में मोटर लगाने वालों पर होगी कार्रवाई: बीडीओ

प्रखंड अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ गौतम कुमार सिन्हा ने पंचायती राज के पदाधिकारी व कर्मियों के साथ बैठक की.

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ गौतम कुमार सिन्हा ने पंचायती राज के पदाधिकारी व कर्मियों के साथ बैठक की. बैठक में स्पष्ट रूप से बीडीओ ने कहा कि डीएम के निर्देशानुसार लगातार बढ़ते गर्मी के प्रभाव को देखते हुए रामगढ़ चौक प्रखंड के सभी आठों पंचायत के सभी वार्डों में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल जल का कार्य किया गया है या फिर पीएचईडी विभाग से कार्य किया गया है. सभी वार्ड के प्रत्येक घरों में नल जल योजना का लाभ मिलना चाहिये. सभी घरों को बराबर पानी मिलनी चाहिये. अगर पानी नहीं मिल रहा है तो संबंधित विभाग को संवेदक पर कार्रवाई की जायेगी. स्पष्ट तौर पर बताया कि सार्वजनिक नल जल योजना के तहत जो पूरे गांव में नल लगाया गया है. इसमें कोई भी व्यक्ति अगर अपने निजी स्वार्थ को लेकर निजी मोटर लगा रखा है, तो उन पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी, चूंकि मोटर लगने की वजह से अंतिम घर तक पानी नहीं पहुंच पाता है, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इसकी भी जांच पड़ताल की जायेगी. उन्होंने बताया कि आम नागरिकों के द्वारा नल जल योजना में बराबर शिकायतें प्राप्त हो रही थी एवं भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए डीएम के द्वारा यह स्पष्ट रूप से निर्देश जारी किया गया है. उसको लेकर अब प्रत्येक पंचायत में नल जल योजना की जांच पड़ताल की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें