बाढ़ राहत कार्य में वास्तविक लाभुक को मिलेगा लाभ
बाढ़ का पानी निकलने पर महामारी की रोकथाम और बाढ़ के दौरान हुए नुकसान की भरपाई का कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ चलाया जायेगा.
लखीसराय. बाढ़ राहत शिविर और संचालित सामुदायिक किचन में बेहतर व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन बधाई का पात्र है. उपरोक्त बातें केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि बाढ़ का पानी निकलने पर महामारी की रोकथाम और बाढ़ के दौरान हुए नुकसान की भरपाई का कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ चलाया जायेगा. फसल क्षतिपूर्ति ही नहीं जिनके मकान का नुकसान हुआ है, उन्हें भी मुआवजा दिया जायेगा. पर्याप्त मात्रा में पशुचारा उपलब्ध है.
बाढ़ आने के बाद चौकस होती है जिला प्रशासन: सुरेश प्रसाद
लखीसराय. जन सुराज मंच के जिला संयोजक सुरेश प्रसाद ने कहा कि बाढ़ आने के बाद ही जिला प्रशासन चौकस होती है, जबकि बाढ़ जैसी आपदा से निबटने के लिए पूर्व से तैयारी करनी चाहिए. प्रत्येक वर्ष बाढ़ जैसी विभिषिका से लोग त्रस्त होते हैं, लेकिन प्रशासन व राजनेताओं की निष्क्रियता के कारण बाढ़ की समस्याओं से लोगों को जूझना पड़ता है. उन्होंने बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री पहुंचाने की मांग की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है