18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव की तैयारी में जुटा प्रशासन

स्थानीय गांधी मैदान में तीन दिवसीय राज्यस्तरीय युवा महोत्सव की तैयारी तेज हो गयी है.

लखीसराय. स्थानीय गांधी मैदान में तीन दिवसीय राज्यस्तरीय युवा महोत्सव की तैयारी तेज हो गयी है. 30 नवंबर को उदघाटन से शुरू होकर राज्यस्तरीय युवा महोत्सव दो दिसंबर को पुरस्कार वितरण के साथ समाप्त हो जायेगा. इसके पहले 29 नवंबर को सूबे से आये प्रतिभागियों रजिस्ट्रेशन एवं रात्रिभोज की व्यवस्था की गयी है. जिला प्रशासन ने शुक्रवार को कार्यक्रम स्थल गांधी मैदान का मुआयना किया. महोत्सव को सफल और ऐतिहासिक बनाने लिए प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है. सुव्यवस्थित महोत्सव सुनिश्चित करने के लिए कई समितियां एवं समन्वय समितियां बनायी गयी है. डीएम मिथिलेश मिश्र ने शुक्रवार को मंत्रणा कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस आशय की विस्तार से जानकारी दी. डीएम ने कहा कि राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में कुल 19 विधाओं जैसे शास्त्रीय एवं लोक गायन, नृत्य, वादन, चाक्षुष कला, विज्ञान मेला एवं युवाकृति से प्रतिभागी अपना हुनर प्रदर्शित करेंगे.

उदघाटन सत्र में केंद्रीय व राज्य सरकार के मंत्री होंगे शामिल

डीएम मिथिलेश मिश्र ने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाला महोत्सव में दो हजार प्रतिभागियों का आतिथ्य भोजन, अवासन एवं सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया गया है. महोत्सव के उदघाटन एवं पुरस्कार वितरण सह समापन सत्र में राज्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई केंद्रीय एवं राज्य के मंत्री के शामिल होने की संभावना है. डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा की स्वीकृति मिल गयी है.

डीएम ने बताया कि कार्यक्रम स्थल मुख्य रूप से समाहरणालय गांधी मैदान, खेल भवन,मंत्रणा कक्ष,लखीसराय संग्रहालय, अशोका एकेडमी एवं नगर भवन लखीसराय को बनाया गया है. अलग-अलग विधा के प्रतिभागियों के निर्णायक मंडल तथा उनकी व्यवस्था के साथ-साथ स्थान निर्धारित की गयी है. बालिका वर्ग की प्रतिभागियों की प्रतियोगिता अशोका एकेडमी, डीएवी एवं बालिका विद्यापीठ तथा बालक वर्ग के प्रतिभागियों का प्रतियोगिता माउंट लिटेरा जी स्कूल, प्रशासनिक भवन एवं स्काई विजन पब्लिक स्कूल कैंपस में होना तय है.

अतिथियों के स्वागत में बनायी गयी कई समन्वय समिति

डीएम ने बताया कि गठित समितियों का उद्देश्य होगा कि समितियों के साथ समन्वय स्थापित कर संपूर्ण आयोजन की देख रेख करना, महत्वपूर्ण निर्णय लेना एवं कार्यक्रमों की योजना बनाना व संचालन करना है. अवसान समिति का उद्देश्य होगा कि वे प्रतिभागियों, निर्णायकों एवं आगंतुकों के लिए आवास की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें. आवासन स्थलों पर आगंतुकों को कमरा आवंटन, चेक इन एवं चेक आउट का दस्तीवेजी करण करना, बुनियादी सुविधाएं, जैसे बिस्तर, कंबल, तकिया, हैंडवाश, तौलिया आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने का दायित्व निर्धारित की गयी है.

पंजीकरण एवं परिवहन समिति

प्रतिभागियों का पंजीकरण एवं पहचान पत्र जारी करना उक्त समिति का मुख्य दायित्व है. उनका दायित्व है कि पंजीकरण स्थल पर जिलावार डेस्क स्थापित करना तथा प्रतिभागियों की प्रामाणिकता की पुष्टि कर पहचान पत्र निर्गत करना, जबकि परिवहन समिति आये हुए प्रतिभागियों के आवासन स्थल से कार्यक्रम स्थल तक आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित करना है.

स्थल प्रबंधन एवं प्रतियोगिता समन्वय समिति

कार्यक्रम स्थलों की तैयारी में बैठने, मंच व्यवस्था व प्रशाल सज्जा एवं प्रवेश नियंत्रण, इसी प्रकार प्रतियोगिता के सफल कार्यान्वयन के लिए विधावर प्रस्तुतियां, निर्णायक मंडल से समन्वय कर नियमानुसार संचालन एवं सफल प्रतिभागियों की सूची बनाना है. इसी तरह आपातकालीन चिकित्सा सेवा समिति,प्रचार-प्रसार समिति, स्वयंसेवक प्रबंधन, सुरक्षा एवं प्रोटोकॉल समिति, शिकायत निवारण समिति तथा प्रत्येक स्थल पर नोडल पदाधिकारी, दंडाधिकारी, कार्यकारी सहायक, शिक्षक, पुरुष एवं महिला पुलिस बल और आपदा मित्र, स्वयंसेवक व परिचारी की मुस्तैदी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें