12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम के हेलीकॉप्टर लैंडिंग को ले अलर्ट रहा जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर का लखीसराय जिला समाहरणालय स्थित गांधी मैदान में संभावित लैंडिंग की सूचना पर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट रहा.

लखीसराय. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जमुई में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर का लखीसराय जिला समाहरणालय स्थित गांधी मैदान में संभावित लैंडिंग की सूचना पर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट रहा. एडीएम सुधांशु शेखर के नेतृत्व में सीएस डॉ बीपी सिन्हा, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ विभूषण कुमार के साथ गांधी मैदान में डटे रहे. उनके साथ कवैया थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार एवं अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान सदर अस्पताल का दक्षिणी छोर एसडीएम सहित अन्य पदाधिकारी आवास के निकास मार्ग जो मुख्य सड़क की ओर जाती है, उसे बैरिकेडिंग किया गया. सदर अस्पताल में 102 एंबुलेंस की अनुपलब्धता के कारण सीएस के निर्देश पर प्रबंधन ने आपातकालीन स्थिति के लिए दो निजी एंबुलेंस मंगाया. मिली जानकारी के अनुसार डीएम मिथिलेश मिश्र द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर के संभावित गांधी मैदान में उतरने की जानकारी जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को सुबह दिया गया. सूचना मिलते ही सीएस ने अपने स्वास्थ्य ग्रुप में स्वास्थ्य कर्मी को सदर अस्पताल में उपस्थिति के साथ एंबुलेंस सहित अन्य सुविधा सुदृढ़ कराया. हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित अन्य किसी भी मंत्री का हेलीकॉप्टर लैंडिंग स्थानीय गांधी मैदान में नहीं हुआ. इसके बावजूद प्रधानमंत्री के जमुई से कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री सहित अन्य लोगों के वहां से हटने के बाद ही स्थानीय जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें