लोगों के विरोध के बाद प्रशासन ने बरती सख्ती, जाम से मिली राहत
दो दिनों से सूर्यगढ़ा बाजार में मुख्य सड़क पर लग रहा था जाम
सूर्यगढ़ा. मुंगेर जिले के सफियासराय में सड़क निर्माण कार्य होने की वजह से डेढ़ महीने से एनएच 80 पर सफियासराय से सूर्यगढ़ा तक जाम लग रहा है. सड़क निर्माण की वजह से मुंगेर जाने वाले बड़े वाहनों के परिचालन को दिन में रोक दिया जाता है. इसके साथ ही एनएच 80 को वन वे कर दिया जा रहा है. इससे लगातार जाम की स्थिति बन रही है. प्रशासन की अदासीनता के कारण शनिवार व रविवार को सूर्यगढ़ा बाजार में लगातार जाम की स्थिति बनी रही. बाजार में मुख्य सड़क पर बड़े वाहन कतार में कई घंटे तक लगे रहे. इससे बाजार में भी कारोबार प्रभावित होता रहा. जाम के कारण दो दिनों तक लोगों को काफी परेशानी के सामना करना पड़ा. मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स सूर्यगढ़ा व वाणिज्य संघ सूर्यगढ़ा जैसी कारोबारियों के हितों की बात करने वाली संस्था एवं बुद्धिजीवियों की शिकायत पर सोमवार की सुबह से ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया. हालांकि सोमवार की सुबह एक बार फिर बाजार में कुछ घंटे तक वाहनों की कतार देखी गयी, लेकिन पुलिस प्रशासन की पहल के बाद जल्द ही इन बड़े बहनों को बाजार से हटा दिया गया और बाजार में स्थिति सामान्य हो गयी. मुंगेर चेंबर ऑफ कॉमर्स सूर्यगढ़ा इकाई के सचिव प्रेम कुमार ने बताया कि जाम की स्थिति के कारण दो दिनों तक कारोबारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इससे उनमें काफी असंतोष था. उन्होंने सूर्यगढ़ा बाजार में लग रहे जाम व इससे कारोबारियों को हो रही परेशानी की शिकायत सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष से की थी. वाणिज्य संघ के अध्यक्ष ने भी इसे लेकर आपत्ति जतायी थी.