शहर को जाम से मुक्ति दिलाने जिला प्रशासन का प्लान हो रहा फेल

शहर को जाम से मुक्ति दिलाने को लेकर जिला प्रशासन का फूल प्रूफ प्लान फेल होते नजर आ रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 9:30 PM

लखीसराय. शहर को जाम से मुक्ति दिलाने को लेकर जिला प्रशासन का फूल प्रूफ प्लान फेल होते नजर आ रहा है. प्लान का पहला स्टेज जाम से मुक्ति दिलाने के लिए फुटपाथ के अतिक्रमण हटाने को लेकर उन्हें अल्टीमेटम देकर खुद अतिक्रमण हटाने के लिए तीन दिनों तक नगर परिषद के द्वारा माईकिंग की गयी थी. विगत शनिवार तक माइकिंग की गयी और 48 घंटे तक अतिक्रमण हटाने की बात कही गयी. अतिक्रमण नहीं हटाये जाने पर सामान को जब्त कर विधि सम्मत कार्रवाई करने की बात कही गयी, लेकिन इस शनिवार को एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी और न ही अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण हटाया गया.

दूसरे स्टेज में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ एक जुलाई यानि सोमवार से अभियान चलाकर कारवाई की जानी थी. जिसके तहत फुटपाथ पर स्थायी दुकानदार, ठेला, खोमचा के द्वारा अतिक्रमण करने पर उनका सामान को जब्त किया जाना था. जिसके लिए नप अंचल एवं थाना की पुलिस के साथ साथ यातायात को पुलिस की एक टीम तैयार कर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई किया जाना था, लेकिन दूसरे स्टेज का अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी.

यातायात व्यवस्था सुदृढ़ हो तो भी जाम से मिल सकती है मुक्ति

शहर में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ हो जाय तो भी जाम से मुक्ति मिल सकती है. जाम मुक्ति के लिए बाइक एवं ई-रिक्शा की मनमानी को रोकना आवश्यक है. इसके लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों ने डिवाइडर बनाने का निर्णय लिया था. शहर के मुख्य सड़क के बीचों-बीच सीमेंट का डिवाइड बनाये जाने पर वहां एक कतार से होकर वाहन अप डाउन करेगी. इससे भी यातायात के नियम को पालन होगा एवं यातायात पुलिस को कम मेहनत करनी होगी. वहीं मुख्य सड़क के कवैया मोड़ से जमुई रोड जाने के कवैया रोड का उपयोग किया जाने की बात कही गयी है. मुख्य सड़क को नयी बाजार तक वन-वे करने पर भी जाम से मुक्ति मिल सकती है.

स्थापना दिवस में बढ़ी व्यस्तता के कारण भी नहीं हुई कार्रवाई

स्थापना दिवस एवं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के तबादला एवं तबादला पर रोक को लेकर भी विलंब होने का कारण बना है, लेकिन अब जाम से मुक्ति दिलाने के लिए प्रशासनिक कार्रवाई शुरू करने की मांग की जा रही है. अधिकारियों से जाम से मुक्ति दिलाने के लिए शहर वासियों के लोगों का कहना है कि मुख्य सड़क पर डिवाइडर होना आवश्यक हो गया है. वहीं अतिक्रमण भी जाम का एक बड़ा कारण बताया जा रहा है.

बोले अधिकारी

एसडीओ चंदन कुमार ने कहा कि जाम से मुक्ति दिलाने की कार्रवाई अब शुरू की जायेगी. इसके लिए शनिवार को सभी अधिकारियों के साथ बैठक भी की जायेगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई पर विचार विमर्श किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version