Loading election data...

मुंगेर चुनाव को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने कसी कमर

मुंगेर चुनाव को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने कसी कमर

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 8:53 PM
an image

लखीसराय. चौथे चरण में लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है. लोकसभा के चुनाव में जिला प्रशासन से कोई चूक ना हो, इसके लिए एक-एक बात पर ध्यान रखा जा रहा है. वहीं मत प्रतिशत पिछले लोक सभा के चुनाव के मुकाबले अधिक करने के लिए जिला प्रशासन की टीम जिले के सभी साथ प्रखंड के दलित महादलित एवं पिछड़ा, अन्य पिछड़ा के मोहल्ले पहुंचकर मत डालने की जोरों से प्रचार प्रसार कर रही है. प्रत्येक दिन हर दलित महा दलित टोले में वोट का महत्व लोगों को समझाते हुए वोट डालने के लिए उन्हें प्रेरित किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर चुनाव आयोग के अधिकारी भी समय-समय पर पहुंचकर चुनाव की तैयारी की समीक्षा कर रहे हैं. मतदान केंद्र कंट्रोल रूम सुरक्षा को लेकर चेक पोस्ट एवं नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों की स्थिति की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया जा रहा है. मुख्य चुनाव आयुक्त बिहार के द्वारा भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये अधिकारियों को मत प्रतिशत बढ़ाने एवं सुरक्षा में कोई चूक नहीं हो, इसके लिए विशेष चौकसी एवं मतदान को लेकर दिशा निर्देश दिया जा रहा है. प्रखंड एवं नगर परिषद स्तर के अधिकारियों से मतदान केंद्रों की भौतिक सत्यापन को लेकर प्रतिदिन जिलाधिकारी, डीडीसी, एसपी, एसडीओ के द्वारा जानकारी ली जा रही है. मतदान केंद्र पर ईवीएम एवं वीवीपैट को रखने एवं मतदान केंद्र पर मतदाताओं की सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर भी प्रखंड एवं नगर परिषद स्तर से तैयारियां जोर शोर से किया जा रहा है.

मतदान केंद्रों पर वोटिंग को लेकर प्रतिदिन हो रहा मॉक ड्रिल

चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर मतदान के दौरान किस किस बात का ख्याल रखना है इसके लिए डीएम रजनीकांत, एडीएम सुधांशु शेखर, डीडीसी कुंदन कुमार, एसडीओ चंदन कुमार के द्वारा मतदान कर्मियों का मॉक ड्रिल कराया जा रहा है. मतदान के दौरान ईवीएम में किसी तरह की खराबी हो जाने पर सेक्टर ऑफिस से तुरंत अतिरिक्त ईवीएम वीवी पैट आदि उपलब्ध कराने की जानकारी दी गयी. मतदान में तेजी लाने को भी लेकर अलग अलग अधिकारियों को अलग अलग टास्क दिया गया है. इसके अलावे भी मतदान के दौरान कतार में लगे मतदाता को मत दिलाने की पूरी जानकारी दी गयी.

बोले अधिकारी

जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी रामबाबू ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा लगभग तैयारिया पूरी की जा रही है. सभी मतदान कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया जा रहा है. निर्वाचन आयोग के अधिकारी भी जायजा लिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version