पैक्स चुनाव को लेकर जोरों पर प्रशासनिक तैयारी
पैक्स चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा भी व्यवस्था मुकम्मल कर ली गयी है. जिलेभर के छह प्रखंड में दो चरणों में चुनाव निर्धारित है.
लखीसराय. पैक्स चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा भी व्यवस्था मुकम्मल कर ली गयी है. जिलेभर के छह प्रखंड में दो चरणों में चुनाव निर्धारित है. सूर्यगढ़ा एवं चानन प्रखंड के लिए 11 से 13 नवंबर तक नामांकन लिया जायेगा, जबकि अन्य चार प्रखंड में 16, 17 एवं 18 नवंबर को नामांकन लिया जायेगा. जिला सहकारिता पदाधिकारी कुमारी सुमन से मिली जानकारी के अनुसार इस बार पैक्स चुनाव में मतदाता सूची के फाइनल प्रकाशन होने के बाद एक लाख 27 हजार 867 मतदाता मतदान की प्रक्रिया में भाग लेंगे. इस बार 6 हजार 275 वोटर की वृद्धि हुई है. इसके लिए 205 मतदान केंद्र का निर्धारण कर 34 सेक्टर में इसे विभक्त किया गया है. जबकि सभी जगह आपात स्थिति को लेकर मतगणना केंद्र के साथ-साथ बज्रगृह का भी निर्माण किया जा रहा है. सभी प्रखंड मुख्यालय में ही मतगणना का कार्य कराया जायेगा. प्रथम चरण का 26 नवंबर को तो द्वितीय चरण का 29 नवंबर को मतदान होगा. प्रथम चरण में सूर्यगढ़ा के 13 पैक्स मे 4:00 बजे तक मतदान होगा, जबकि चानन के सभी 9 पैक्स उग्रवाद प्रभावित घोषित किया गया है. जहां मतदान आधे घंटे पूर्व ही समाप्त हो जायेगा. आरक्षित वर्ग को लेकर नामांकन के लिए जाति प्रमाण पत्र को आवश्यक रखा गया है. जबकि मतदान को लेकर पांच तरह के बैलेट पेपर का प्रयोग किया जायेगा. अध्यक्ष के लिए जहां लाल रंग, अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के दो सदस्य के लिए आसमानी, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए सफेद तो पिछड़ा वर्ग के लिए हर रंग एवं समान वर्ग के सदस्य के लिए नारंगी रंग का बैलेट पेपर प्रयोग में लाया जायेगा.
युवाओं में दिख रहा उत्साह
शुरू से ही पंचायत जनप्रतिनिधि पैक्स प्रबंधन के चुनाव को प्रभावित करते आ रहे हैं. चाहे वह पैक्स अध्यक्ष के चुनाव का ही मामला क्यों न हो, लेकिन इस बार ऐसा लगता है कि युवा वर्ग भी इसके लिए काफी उत्साहित है. जिसके द्वारा निर्विरोध निर्वाचित होने वाले कई पैक्स अध्यक्ष को भी चुनाव के अखाड़ा मे ललकारने की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. इसका सबसे अधिक शोर धनहर क्षेत्र में दिख रहा है. जहां कई दिग्गज को पचाने को लेकर युवा वर्ग आगे आते दिख रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है