सूर्यगढ़ा पुलिस ने अलीनगर इंग्लिश गांव में की कार्रवाई
सूर्यगढ़ा . स्थानीय पुलिस ने अलीनगर इंग्लिश गांव में गुरुवार को नौ फरार आरोपी के घर ढोल बजवाकर इश्तिहार चिपकाया है. मौके पर मौजूद सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि विगत आठ अक्तूबर 2024 को जब पुलिस शराब तस्कर की खोज में अलीनगर इंग्लिश गांव पहुंची तो कुछ लोगों ने पुलिस दल पर ईंट, पत्थर, लाठी, डंडे से जानलेवा हमला किया तथा मिर्च पाउडर डालने का प्रयास किया गया. मामले को लेकर सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 289/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में कुल 10 लोग आरोपित हैं. जिसमें एक आरोपी गेंधारी सहनी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. मामले के नौ आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं. गुरुवार को पुलिस ने सभी फरार आरोपी के घर इश्तेहार चिपकाया तथा जल्द से जल्द हाजिर होने की चेतावनी थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि इसके बाद भी अगर आरोपी थाना या न्यायालय में हाजिर नहीं हुए तो कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जायेगी. मौके पर एसआई मो. आलम सहित कई लोग मौजूद रहे.देसी शराब के साथ तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तारसूर्यगढ़ा. कजरा थाना की पुलिस ने पास बासुदेवपुर गांव स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के समीप से पांच लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. कजरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि मामले में पुलिस ने माणिकपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव के रहने वाले स्व सुंदर सहनी के पुत्र उमेश सहनी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पांच लीटर देसी शराब बरामद हुआ. जिसे जब्त किया गया है. एसआई संतोष कुमार राम के लिखित बयान पर कजरा थाना में कांड संख्या 17/25 के तहत मामले की प्राथमिकी दर्ज किया गया है.
———————————————————————————————————————————डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है