25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उधार की राशि वापस मांगने पर अधिवक्ता के साथ मारपीट, प्राथमिकी

उधार की राशि वापस मांगने पर अधिवक्ता के साथ मारपीट, प्राथमिकी

सूर्यगढ़ा . प्रखंड के माणिकपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में उधार दी गयी राशि मांगने पर एक ही परिवार के लोगों ने एकजुट होकर उसी गांव के रहने वाले अधिवक्ता रवींद्र सिंह के साथ मारपीट की. घटना 18 मई सुबह आठ बजे की है. मामले को लेकर रवींद्र सिंह के द्वारा माणिकपुर थाने में कांड संख्या 39/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. जिसमें इंद्रदेव सिंह उर्फ बटलोही सिंह के दो पुत्रों मिंटू कुमार व रिंकू सिंह के अलावा रिंकू सिंह के पुत्र शिवम कुमार, मिंटू सिंह के पुत्र राजा कुमार आदि चार लोगों को नामजद किया गया है. उक्त लोगों पर पिस्टल से फायरिंग करने, घंटी आदि से लैस होकर मारपीट करने तथा गले से डेढ़ भर वजन का सोने की सिकड़ी छिनतई का आरोप लगाया गया है. एक लाख रुपये रंगबाजी मांगने का भी आरोप लगाया गया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि रवींद्र सिंह ने फरवरी 2020 में मिंटू सिंह को लड़की की शादी के लिए एक लाख रुपये दिये थे. जिसे उसने छह महीने तक में लौटा देने का वादा किया था. राशि मांगने पर मिटू सिंह लगातार टाल-मटोल करते रहा. 18 मई को भी रुपये की मांग की गयी तो उक्त लोगों ने एकजुट होकर पिस्टल से लैस होकर रवींद्र सिंह के घर पर आकर गाली-गलौज मारपीट एवं छिनतई किया. प्राथमिकी के मुताबिक पिस्टल से रवींद्र सिंह के ऊपर फायरिंग भी की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें