लखीसराय. व्यवहार न्यायालय लखीसराय से अपना कार्य खत्म कर घर लौट रहे अधिवक्ता विशुनदेव प्रसाद स्वर्णकार को कवैया थाना क्षेत्र के मकुना बाइपास के पास अपराधियों ने पिस्टल के बट से मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया. घायल अवस्था में उनका सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार पचना रोड चौक वार्ड नंबर 19 समीप निवासी स्व गणेश साह के पुत्र सह अधिवक्ता बिशुनदेव प्रसाद स्वर्णकार ने बताया कि वे प्रत्येक दिन की तरह ही कोर्ट से अपने घर बाइपास होकर लौट रहे थे कि पूर्व से घात लगाये मकुना पुल के समीप चार लोगों ने अपने हाथ में पिस्टल लिए अचानक उन पर हमला बोल दिया एवं पिस्टल के बट से सिर पर मारकर घायल कर दिया. उनके द्वारा 112 पुलिस को फोन किया गया. तब उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज कराया गया. उन्होंने कहा कि इलाज के बाद हुए स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए एक आवेदन देंगे. वहीं हुई मारपीट की घटना को भूमि विवाद का कारण बताया जा रहा है. वहीं घटना की सूचना मिलने पर जिला विधिक संघ के सचिव सुबोध कुमार, वरीय अधिवक्ता कुमारी बबीता व रजनीश कुमार आदि सदर अस्पताल पहुंचकर घायल अधिवक्ता से मामले की जानकारी ली तथा पुलिस पदाधिकारी से घटना में शामिल अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है