अधिवक्ता व उसके पुत्र की हत्या के विरोध में अधिवक्ताओं ने काला बिल्ला लगा किया प्रदर्शन
छपरा में अधिवक्ता व उसके पुत्र की हत्या को लेकर बुधवार को बिहार स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष के आह्वान पर जिला विधिक संघ के अधिवक्ताओं ने काला बिला लगाकर विरोध जताया है.
लखीसराय. छपरा में अधिवक्ता व उसके पुत्र की हत्या को लेकर बुधवार को बिहार स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष के आह्वान पर जिला विधिक संघ के अधिवक्ताओं ने काला बिला लगाकर विरोध जताया है. जिला विधिज्ञ संघ के सचिव सुबोध कुमार ने बताया कि बिहार स्टेट वार काउंसिल के अध्यक्ष के द्वारा बिहार सरकार से मुआवजा के साथ-साथ प्रोटेक्शन का पुरजोर समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं को हर हाल में सुरक्षा मिलनी चाहिए. छपरा कांड ने एक बार फिर अधिवक्ताओं को भयभीत करने का कार्य किया गया है. उन्होंने कहा कि बुधवार को सफेद बैंड के साथ काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया. जिला विधिज्ञ संघ के सचिव द्वारा काला बिल्ला लगाकर छपरा अधिवक्ता हत्या कांड को लेकर मंगलवार को ही सभी अधिवक्ताओं को सूचित किया गया है. बुधवार को काला बिल्ला लगाकर जिला विधिज्ञ संघ के अधिवक्ता राजेंद्र कुमार, शशि भूषण सिंह, दिनेश कुमार सहित लगभग सभी अधिवक्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है