10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एलआइसी कार्यालय में प्रबंधन के खिलाफ अभिकर्ताओं का धरना शुरू

स्थानीय नया बाजार स्थित एलआइसी कार्यालय में अभिकर्ताओं ने सोमवार से तीन दिवसीय धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

लखीसराय. स्थानीय नया बाजार स्थित एलआइसी कार्यालय में अभिकर्ताओं ने सोमवार से तीन दिवसीय धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है. लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के आह्वान पर एलआईसी अभिकर्ता संघ लखीसराय पिछले 14 अक्तूबर से सांकेतिक आंदोलन पर हैं. अभिकर्ताओं का आरोप है कि केंद्र सरकार ने भारतीय जीवन बीमा निगम एवं इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट आथूरिटी की मिलीभगत से उनके एवं बीमा धारकों के अधिकारों पर काला कानून थोपने की साजिश हो रही है. सोमवार को अभिकर्ताओं ने सुबह 10 बजे संध्या पांच बजे तक धरना-प्रदर्शन किया. यह कार्यक्रम 30 अक्तूबर तक चलेगा, इसके बाद भी कोई पहल नहीं हुआ तो सड़क से संसद तक चरणबद्ध राष्ट्रव्यापी आंदोलन किया जायेगा. एलआईसी संघ लखीसराय शाखा के सचिव प्रभात साव, सहायक सचिव राजेश कुमार, कोषाध्यक्ष सुबोध गुप्ता, वरिष्ठ अभिकर्ता नवल कुमार, संजय कुमार, मदन कुमार शर्मा, पवन कुमार, दौलत सिंह, मुकुलकांत, सौदागर साव, गंगा महतो, अरविंद कुमार, दिनेश प्रसाद सिंह, राजीव पांडेय, अरविंद कुमार, नवीन कुमार, सुबोध सिंह, लक्ष्मण कुमार एवं नवलेश पांडेय ने एलआईसी अधिकारियों एवं इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट ऑथिरिटी से क्लो बैंक क्लॉज कानून को वापस लेने, न्यूनतम बीमा धन को एक लाख तक ही सीमित रखने, बीमा धारकों की आयु सीमा पूर्ववत रहने देने एवं पॉलिसी धारकों की बोनस में वृद्धि करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें