15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीकिशुन गांव में लगा कृषि चौपाल

स्थानीय थाना क्षेत्र के श्रीकिशुन पंचायत अंतर्गत श्रीकिशुन कोड़ासी में बुधवार को कृषि चौपाल का आयोजन किया गया.

कजरा. स्थानीय थाना क्षेत्र के श्रीकिशुन पंचायत अंतर्गत श्रीकिशुन कोड़ासी में बुधवार को कृषि चौपाल का आयोजन किया गया. कृषि सं संबंधित जानकारी किसानों तक पहुंचाने व किसानों को जागरूक करने को लेकर किसान चौपाल लगाकर किसानों को जागरूक करने के लिए कृषि विभाग द्वारा यह चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कृषि चौपाल में किसान को मिलने वाले योजनाओं के बारे बताया जाता है. जिससे किसानों को अधिक से अधिक लाभ ले पाते है. वहीं इस कृषि चौपाल में किसानों को बीज वितरण, कृषि यांत्रिकरण, बीच उपचार, मृदा स्वास्थ कार्ड, प्रधानमंत्री किसान योजना के अलावा कृषि से सबंधित योजनाओं का विस्तार से जानकारी दिया गया. वही इस दौरान कृषि समन्यवक अजय कुमार ने बताया कि इस क्षेत्र के लोग पहाड़ों के किनारे बसे होने के कारण सरकारी योजनाओं का लाभ से काफी पिछड़ जाते है, जिसे लेकर समय-समय पर इनके गांव पहुंचकर इन लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में बताने से यह लोग काफी जागरूक हुए है, जिस कारण यह लोग सरकार द्वारा चलाये जा रहे सरकारी योजनाओं का लाभ ले पा रहे है. इन सब के अलावा खेत में पराली (लेबारी) नहीं जलाने के बारे में बताया गया. साथ ही पराली जलाने के कारण होने वाले नुकसान के बारे में भी विस्तृत रूप से बताया गया. वहीं इस चौपाल के दौरान कृषि सलाहकार गुलशन कुमार, सुबोध तांती के अलावा सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें