फल उत्पादकों व कृषि सेवा प्रदाताओं को मिलेगा विशेष प्रशिक्षण

जिले के हलसी प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा लगातार किसानों के हित में नये-नये कदम उठाये जा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2024 9:21 PM

लखीसराय. जिले के हलसी प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा लगातार किसानों के हित में नये-नये कदम उठाये जा रहे हैं. इसी क्रम में सितंबर माह में जिले के फल फूल उत्पादक किसानों एवं कृषि क्षेत्र में सेवा प्रदान करने वाले बीज, खाद, कीटनाशक आदि के विक्रेताओं को कौशल विकास के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा. कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वरीय कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर शंभू राय के अनुसार कृषि विभाग से इसके लिए 10 सितंबर तक संबंधित पेशा से जुड़े किसानों का सूची तैयार कर भेजने का अनुरोध किया गया है. फल उत्पादक एवं कृषि सेवा प्रदाता दोनों वर्ग के अंतर्गत 90-90 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण देकर उनके कार्य क्षेत्र में उनके कार्य कुशलता को दक्ष बनाने का प्रयास किया जायेगा. इसके लिए 15 दिनों के प्रशिक्षण के दौरान कम से कम 60 घंटा का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जायेगा. साथ ही साथ दोनों वर्ग के अभ्यर्थियों को 30-30 की संख्या में विभक्त कर अलग-अलग तीन-तीन बैच तैयार किया जायेगा. इस तरह कृषि विभाग से संबद्ध स्वरोजगार वाले अभ्यर्थियों का कौशल विकास किया जायेगा. जिला कृषि पदाधिकारी सुबोध कुमार सुधांशु द्वारा इस संबंध में जिले भर के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक को इच्छुक अभ्यर्थियों की लिस्ट पांच सितंबर तक तैयार करने का निर्देश दिया गया है. अभ्यर्थियों को अपने साथ इससे संबंधित प्रमाण पत्रों की भी आवश्यकता पड़ेगी. जिसमें मैट्रिक या इंटर योग्यता का प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक एवं आधार कार्ड की छाया प्रति, दो पासपोर्ट साइज फोटो और अनुभव प्रमाण पत्र कम से कम दो वर्ष का जो कृषि विभाग से दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version