एचआइवी/एड्स के साथ जी रहे व्यक्तियों को समाज के मुख्यधारा में जोड़ें: सीएस
संचालित स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को एचआइवी/एड्स एवं सामाजिक सुरक्षा विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण-सह-उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

एचआईवी/एड्स व सामाजिक सुरक्षा विषय पर हुआ एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम
लखीसराय. सदर अस्पताल परिसर के सभागार में असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीपी सिन्हा की अध्यक्षता में जिला स्तर पर राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को एचआइवी/एड्स एवं सामाजिक सुरक्षा विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण-सह-उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिस में सीएस डॉ सिन्हा ने सभी उपस्थित राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) के अंतर्गत संचालित स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को एनएसीओ द्वारा चलाये जाने वाले राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एचआइवी/एड्स के साथ जी रहे व्यक्तियों को समाज के मुख्यधारा में जोड़े जाने हेतु अपनी भूमिका सुनिश्चित करने को कहा. वहीं संचारी रोग पदाधिकारी-सह-जिला एड्स नियंत्रण पदाधिकारी द्वारा एचआइवी/एड्स विषय पर विस्तार से जानकारी दिया गया. इस प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला में प्रशिक्षक डॉ जितेंद्र कुमार लाल के द्वारा एचआईवी होने के कारण व निवारण एवं रक्त केंद्र में स्वैच्छिक रक्त दान के योग्यता विषय में पूर्ण जानकारी दी गयी. इस प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला में प्रशिक्षक डॉ जितेंद्र कुमार के द्वारा प्रशिक्षण के क्रम में सभी प्रशिक्षुओं के द्वारा संबंधित विषय पर कई प्रश्न पूछे गये एवं सभी पूछे गये प्रश्नों के जवाब से सभी प्रशिक्षु प्रशिक्षण कार्यक्रम में संतुष्ट दिखे. सभी प्रशिक्षुओं का प्री टेस्ट एवं पोस्ट टेस्ट भी लिया गया. जिला कार्यक्रम प्रबंधक अरविंद राय के द्वारा उपस्थित स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को जिले के एचआईवी संक्रमण का अद्यतन आंकड़ा प्रस्तुत करते हुए परवरिश योजना से लाभान्वित होने वाले बच्चों की जोड़ने हेतु कहा गया एवं किसी भी संक्रमित व्यक्तियों एवं उनके परिवार से भेदभाव नहीं करने को कहा गया. बैठक में डॉ श्रीनिवास शर्मा के द्वारा टीबी-एचआईवी के विषय पर प्रशिक्षण दिया गया. वहीं मौके पर मनोरंजन कुमार एवं दिनेश कुमार भी बैठक में उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है