5 नवंबर तक सभी छठ घाटों पर तैयारी कर की जाय समीक्षा: डिप्टी सीएम

डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने छठ पर्व पर विधि व्यवस्था संधारण संबंधित समीक्षात्मक बैठक कर विभिन्न दिशा-निर्देश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 8:59 PM
an image

लखीसराय. जिला समाहरणालय परिसर में स्थित मंत्रणा कक्ष के सभागार में शनिवार को डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने छठ पर्व पर विधि व्यवस्था संधारण संबंधित समीक्षात्मक बैठक कर विभिन्न दिशा-निर्देश दिया. डिप्टी सीएम ने कहा कि हरहाल में 5 नवंबर तक सभी छठ घाट की फाइनल तैयारी कर समीक्षा की जाय. छठ घाटों पर आवागमन सुलभ हो सके इसके लिए ढालनुमा बनाने का निर्देश दिया गया है. जबकि चौक चौराहों पर पुलिस बल चौकीदारों की तैनाती कर आपराधिक, विचलित मानसिकता वाले लोगों पर निगरानी रखने को कहा गया है. इस वर्ष पदाधिकारीयों, कर्मियों द्वारा किये गये कार्यों के सकारात्मक या नकारात्मक अनुभव का प्रतिवेदन तैयार कर उसका संधारण करने को कहा गया है ताकि आने वाले वर्ष में इसका अनुपालन कर तैयारी करने में सहूलियत होगी. छठ घाटों पर मेडिकल टीम, एंबुलेंस, गोताखोर, मोटर वोट चालक की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. जिला प्रशासन द्वारा कंट्रोल रूम का भी संचालन किया जायेगा. नदी घाटों एवं तालाबों में निजी नावों के परिचालन पर रोक रहेगा. बैठक में एसपी अजय कुमार, डीडीसी कुंदन कुमार, एसडीओ चंदन कुमार सहित अन्य जिलास्तरीय व प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

नगर प्रशासन व छठ घाट पूजा समिति की बैठक में तैयारी की समीक्षा

लखीसराय. नगर परिषद कार्यालय के सभागार में शनिवार को छठ घाट की तैयारी व्यवस्था की समीक्षा को लेकर सभापति अरविंद पासवान के अध्यक्षता में वार्ड पार्षद व नप क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छठ घाट पूजा समिति सदस्यों की सामूहिक बैठक हुई. जिसमें वार्ड पार्षद व छठ घाट पूजा समिति के सदस्यों से उनके संबंधित छठ घाट पर नगर परिषद के द्वारा कराई जा रही सफाई व अन्य व्यवस्था को लेकर फीडबैक मांगा गया. जिस पर अधिकांश वार्ड पार्षद व छठ घाट समिति के सदस्यों ने नगर प्रशासन की सफाई व अन्य व्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर किया एवं उसमें सुधार का मांग किया. छठ घाट समिति के सदस्यों ने नगर परिषद के टेंडर प्रक्रिया के तहत संवेदक के माध्यम से कराए जा रहे कार्य को लेकर भी आपत्ति जाहिर किया. छठ घाट समिति सदस्य व वार्ड पार्षद ने बताया कि संवेदक के छठ घाट समिति सदस्यों के सलाह अनुसार उनके घाट पर काम नहीं कर रहे हैं. पोकलेन एवं जेसीबी मशीन का भी उपयोग छठ घाट पर नहीं किया जा रहा है. नगर प्रशासन ने सभी समस्या को नोट कर तत्काल समाधान का आश्वासन वार्ड पार्षद व छठ घाट पूजा समिति सदस्य को दिया. भाजपा जिला उपाध्यक्ष सह वार्ड पार्षद गौतम कुमार ने नगर प्रशासन से लाइट के लिए संचालित जनरेटर में उपयोग के लिए सभी छठ घाट पूजा समिति को 20-20 लीटर डीजल अनुदान के रूप में देने का मांग किया. सभापति व नगर कार्य कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने सहमति जाहिर करते हुए सभी समिति को 20-20 लीटर डीजल देने का घोषणा किया. मौके पर उपसभापति शिव शंकर राम, वार्ड पार्षद कौशल किशोर, सुनील कुमार, सुशील कुमार,पिंटू गुप्ता, हीरा साव एवं उमेश चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

विजय सिन्हा ने किया छठ घाट का निरीक्षण

बड़हिया. शनिवार को उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने नगर अंतर्गत विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण कर संतुष्टि जाहिर की. इस दौरान ग्रामीणों ने जन समस्याओं से अवगत कराया, जिससे संबंधित पदाधिकारी से तत्काल ही संवाद कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये. ज्ञात हो कि नगर में बनने वाले चिर प्रतीक्षित सम्राट अशोक भवन के निर्माण स्थल में हुए फेरबदल को लेकर लोग नाराजगी व्यक्त की. जिसमें नगर कार्यपालक के भी बस मूकदर्शक बने रहने की लोगों ने शिकायत की. इस दौरान लोगों ने कहा कि नगर प्रशासन द्वारा सम्राट अशोक भवन के निर्माण के लिए ऐसे स्थल को चिन्हित किया गया है, जो न सिर्फ विवादित है बल्कि उक्त स्थल तक चार पहिये वाहन के भी आने जाने की सुविधा उप्लब्ध नहीं है. विजय सिन्हा ने कहा कि महापर्व के बीच किसी प्रकार की भगदड़ आदि से बचने की तैयारियों के साथ ही छठ व्रतियों, श्रद्धालुओं व प्रदेश वासियों की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

बीडीओ ने छठ घाट का किया निरीक्षण

हलसी. प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र अंतर्गत हलसी, सैठना, गेरुआ पुरसंडा, बहरामा, खैरमा, मोहदीनगर, कोनाग, राता, महसोनी, बघौर, सिरखिंडी, प्रतापपुर, ककरौरी, नोमा, लोक आस्था के महापर्व छठ पर्व को लेकर प्रखंड प्रशासन द्वारा तैयारी शुरू कर ली गयी है. शनिवार को बीडीओ अर्पित आनंद एवं कनीय अभियंता आर्यन मेहता ने छठ घाटों का निरीक्षण किया. बीडीओ अर्पित आनंद ने बताया कि छठ व्रती और उनके परिजनों को घाट तक आने-जाने वाले रास्तों को सुचारू रूप किया जाना है. सभी घाटों पर गढ़े स्थान पर बैरिकेडिंग की सुविधा की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version