डीडीसी सहित सभी कर्मियों ने खायी फाइलेरिया की दवा

जिला समाहरणालय में डीडीसी, वरीय उपसमाहर्ता व एसपी पंकज कुमार सहित सभी विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मियों को फाइलेरिया की दवा खिलायी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 8:32 PM

लखीसराय. फाइलेरिया उन्मूलन के लिए सर्वजन दवा सेवन अभियान के अंतर्गत शनिवार को जिला समाहरणालय में डीडीसी, वरीय उपसमाहर्ता व एसपी पंकज कुमार सहित सभी विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मियों को फाइलेरिया की दवा खिलायी गयी. इस अवसर पर डीडीसी कुंदन कुमार ने बताया कि आज हम सभी ने फाइलेरिया उन्मूलन के लिए दवा खायी है. विशेष समुदाय को भी इस गंभीर बीमारी से बचाने के लिए दवा का सेवन करना चाहिए अन्यथा अगर फाइलेरिया की बीमारी हो गयी तो फिर पूरी जिंदगी एक अपाहिज की तरह बिताना पड़ेगा. विभागीय स्तर से लगातार प्रयास किया जा रहा है कि इस बीमारी को साल 2027 तक पूरे देश में जड़ से समाप्त किया जाय. जिसमें स्वास्थ्य विभाग पूरी सतर्कता से इस अभियान को चला रहा है, परंतु जब तक समुदाय के सभी लोग अपनी सहभागिता नहीं समझेंगे, तब तक हम इस बीमारी को अपने बीच से खत्म नहीं कर पायेंगे. इस बात का सबसे बड़ा उदारहण है कोविड 19 जिस बीमारी से जब समुदाय के सभी लोग साथ मिलकर लड़े तो ये बीमारी हमसे कोसों दूर चली गयी. उसी तरह से बिना किसी घबराहट के फाइलेरिया की दवा को जरुर खाना चाहिए, ताकि हम सभी अपना बचाव फाइलेरिया से कर सकें.

जिले में चल रहा सर्वजन दवा सेवन अभियान: सीएस

सीएस डॉ बीपी सिन्हा ने बताया कि जिले में सर्वजन दवा सेवन अभियान 29 अगस्त तक सभी जगह चलाया जा रहा है. उसके बाद मॉप-उप राउंड भी चलाया जायेगा. जो छूटे हुए व्यक्तियों के लिए होगा. इस अभियान के तहत ही शनिवार को जिला समाहरणालय में सभी कर्मियों को दवा खिलायी गयी. जिसमें वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी भगवान दास, शालिनी कुमारी, जीएनएम सोना राम, पीसीआइ प्रतनिधि अरविंद श्रीवास्तव व राघवेंद्र कुमार सहित अन्य लोग का सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version