दाल व्यवसायी के मुंशी से लूट मामले के सभी पांच अपराधी गिरफ्तार

दाल व्यवसायी के मुंशी से लूट मामले के सभी पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2024 10:42 PM

लखीसराय. दाल व्यवसायी के मुंशी से लूट मामले के सभी पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटी गयी राशि पांच लाख 35 हजार रुपये में से चार लाख 30 हजार रुपये व लूटकांड में प्रयुक्त बाइक व चार मोबाइल भी बरामद किये गये हैं. जिसे लेकर एसपी ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित एक प्रेस वार्ता में एसपी ने बताया कि पुलिस ने कांड दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. एसपी ने बताया कि सोमवार की दोपहर पौने तीन बजे रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के सिसमा गांव के पुल के पूर्व बीच सुनसान जगह पर दो बाइक से कुल पांच अपराधियों के द्वारा दाल व्यवसायी के मुंशी अरुण कुमार से लगभग पांच लाख 35 हजार रुपये से भरा बैग लूट लिया गया था. जिसके बाद मंगलवार को रामगढ़ चौक थाना में कांड संख्या 85/24 दर्ज कर अपराधियों की तलाश में पुलिस जुट गयी. एसपी ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने एसडीपीओ शिवम कुमार के नेतृत्व में डीआइयू टीम के साथ एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया. वहीं घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज के आधार पर अपराधियों व उनके द्वारा प्रयुक्त किये गये बाइक की पहचान की गयी. जिसके बाद तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर विशेष छापेमारी दल द्वारा घटना में शामिल सभी अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. गिरफ्तार अपराधियों में शेखपुरा जिला के करियो निवासी शैलेंद्र यादव के पुत्र दिलखुश कुमार, जमालपुर निवासी यमुना महतो के पुत्र नीतीश कुमार, कारू प्रसाद के पुत्र विमलेश कुमार, नरेश चौधरी के पुत्र राकेश कुमार ऊर्फ रजीनश तथा शिव महतो के पुत्र सोनू कुमार शामिल है. एसपी ने बताया कि घटना में शामिल दिलखुश कुमार को मिहिजाम थाना क्षेत्र के जामताड़ा से गिरफ्तार किया गया. जिसके निशानदेही पर अन्य सभी अपराधी की शेखपुरा से गिरफ्तारी की गयी.अपराधी के पास से घटना में प्रयुक्त किये गये दो बाइक तथा चार मोबाइल को भी बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि इस घटना में लूटी गयी रकम में से चार लाख 30 हजार रुपये भी बरामद किये गये. वहीं पूरी घटना का लाइनर फरार है, जिसकी गिरफ्तारी एवं शेष राशि की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसपी ने बताया कि छापेमारी दल में पुलिस उपाधीक्षक आकाश किशोर, डीआइयू शाखा के अवर निरीक्षक चितरंजन कुमार, कुमार गौरव कुमार, शुभम आर्यन, अनामिका कुमारी, सोनी कुमारी, रामगढ़ चौक थाना के अवर निरीक्षक मनन सिंह, ओम प्रकाश राव, डीआईयू शाखा के सिपाही विभूति कुमार, पंकज कुमार, संजीत कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version