16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 मार्च तक सभी जमाबंदी को किया जायेगा ऑनलाइन: डीएम

जिन आवेदकों का जमाबंदी फटा हुआ है या फिर दीमक खा गया है या किसी तरह का नष्ट हो गया है. उसका जमाबंदी कायम जिला प्रशासन द्वारा किया जायेगा

डीएम ने किया आदेश जारी, सभी सीओ को दिया गया है निर्देश

डीएम ने कहा कि सभी प्रकार के मामले पर होगी सुनवाई

लखीसराय. जिले में सभी अंचल के परिमार्जन दाखिल खारिज एवं जमाबंदी सुधार को लेकर डीएम मिथिलेश मिश्रा ने एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि जिले के इन सभी पेंडिंग कार्यों को 15 मार्च तक पूरा कर सभी जमाबंदी को ऑनलाइन कर लिया जाना है. इसके लिए सभी सीओ को दिशा-निर्देश जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि बिहार में 80 प्रतिशत जमाबंदी को गलत करार दिया गया है. जिन आवेदनकर्ताओं का आवेदन ऑनलाइन किया जा चुका है. उसकी जांच कर उसे जल्द ही निष्पादन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिन आवेदकों का जमाबंदी फटा हुआ है या फिर दीमक खा गया है या किसी तरह का नष्ट हो गया है. उसका जमाबंदी कायम जिला प्रशासन द्वारा किया जायेगा. उन्होंने कहा कि आवेदक द्वारा ऑफलाइन भी आवेदन लिया जायेगा. इसके बाद अंचल कार्यालय से ऑनलाइन आवेदन किया जायेगा एवं आवेदन का निष्पादन भी किया जायेगा. डीएम ने कहा कि कई मामले थाना से भी निष्पादन किया जा रहा है. जिसको लेकर सभी का नाम अंकित कर सूची बनाया जायेगा. पेंडिंग कार्यों का थाना के द्वारा निष्पादन करने का प्रयास किया जायेगा.

अतिक्रमणकारियों की खैर नहीं, डीएम ने दिया 15 दिनों का अल्टीमेटम

प्रेस वार्ता के दौरान डीएम अतिक्रमण कारियों पर भी कड़ा एक्शन लेने की बात कही है. उन्होंने अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि 15 दिनों के भीतर यदि अतिक्रमणकारी खुद से अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो एक मार्च से प्रशासन बिना किसी चेतावनी के कड़ी कार्रवाई करेगा. उन्होंने कहा कि फुटपाथ आम जनता के चलने के लिए बना है, लेकिन अतिक्रमण के कारण लोग सड़कों पर चलने को मजबूर हैं. इससे दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ जाता है. प्रशासन अब 15 दिनों तक समझाने का प्रयास करेगा, लेकिन एक मार्च से किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा.

——————————————————————-

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें