19 जून तक बंद रहेंगे सभी विद्यालय
19 जून तक बंद रहेंगे सभी विद्यालय
जिले में 19 जून तक बंद रहेंगे सभी विद्यालय डीएम ने उष्ण लहर व अत्यधिक तापमान को देखते हुए जारी किया आदेश आंगनबाड़ी व निजी कोचिंग संस्थानों पर आदेश रहेगा लागू प्रतिनिधि, लखीसराय जिले में जारी उष्ण लहर एवं अत्यधिक तापमान की स्थिति बने रहने के कारण बच्चों के स्वास्थ्य/जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. जिसे देखते हुए डीएम रजनीकांत ने जिले सभी विद्यालय (प्री-स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र सहित सभी निजी कोचिंग संस्थान) एवं केंद्रीय विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों पर आगामी 19 जून तक पूर्णत: प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है. डीएम ने अपने आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने की बात कही है. यहां बता दें कि पूर्व में 15 जून तक जिले के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधि पर प्रतिबंध लगाया गया था. वहीं 16 जून को रविवार व 17 जून को बकरीद पर्व के अवकाश के बाद 18 जून से स्कूलों को खोलने की संभावना थी, लेकिन सोमवार को भी अत्यधिक गर्मी पड़ने व आगामी एक दो दिनों में भी गर्मी के कम होने के आसार नहीं होता देख डीएम के द्वारा 19 जून तक शैक्षणिक गतिविधियों पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया गया है. ————————————————————————– हथियार का भय दिखाकर किशोरी का किया अपहरण, थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी आरोपी ने अपनी चचेरी बहन का किया अपहरण सूर्यगढ़ा. नगर परिषद क्षेत्र के माणिकपुर थाना अंतर्गत चकसिवगंज गांव में हथियार का भय दिखाकर एक 17 वर्षीय किशोरी का अपहरण कर लिया गया. घटना रविवार पूर्वाह्न 11 बजे की है. मामले को लेकर चकसिवगंज निवासी कैलाश साव की पत्नी सुनीता देवी ने माणिकपुर थाने में कांड संख्या 55/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि शिकायतकर्ता घटना के समय चौका बर्तन करने अपने मालिक के घर गयी थी. तभी चकसिवगंज गांव के महेंद्र साव के पुत्र राजाराम कुमार देसी कट्टा का भय दिखा कर सुनीता देवी की नाबालिग पुत्री का अपहरण कर लिया. घटना के समय सुनीता देवी की छोटी पुत्री ईशा कुमारी घटनास्थल पर मौजूद थी. आरोपी एवं अपहृता रिश्ते में चचेरे भाई बहन हैं. माणिकपुर थानाध्यक्ष चंदना कुमारी ने बताया कि पुलिस कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है