लखीसराय. जिला मुख्यालय नया बाजार स्थित आरलाल कॉलेज में शुक्रवार को अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए छात्रों द्वारा जमकर हंगामा किया गया. मुख्य द्वार पर तालाबंदी, कर्मचारी कार्यालय में प्रवेश कर कागजात फाड़ दी, कार्य बंद कराया तथा प्रोफेसर के साथ हाथापाई भी की गयी. प्राचार्य ने अवैध वसूली के आरोप को सिरे से नकारते हुए दो-चार छात्रों पर बेवजह नेतागिरी का रौब झाड़ने का मामला बताया है. यह मामला स्नातक सत्र 2024 -28 सेमेस्टर वन परीक्षा फॉम भरने में 100 रुपये भौतिक सत्यापन और बिना यूनिवर्सिटी के आदेश पर ही 700 रुपये परीक्षा फॉर्म भरने के नाम पर छात्र-छात्राओं से अवैध वसूली का मामला बताया जा रहा है. कवैया पुलिस के एसआइ सुबोध चौधरी महिला-पुरुष सुरक्षा बल के साथ लगातार स्थिति नियंत्रण बनाने में जुटे थे. अंत में प्राचार्य के ऑफिस में भी जमकर वाद विवाद हुई. अभाविप के जिला संयोजक मनीष यदुवंशी ने बताया कि आरलाल कॉलेज प्रशासन द्वारा विधार्थी से एडमिशन में भी 800 रुपये, स्नातक सेमेस्टर वन में असाइनमेंट जमा करने में 100 रुपये अवैध वसूली कर लिया जा रहा है और तो और आंतरिक परीक्षा में सही तरीके से प्रोग्राम सेट नहीं होने कारण कई विद्यार्थियों की आंतरिक परीक्षा छूट गयी. और जिनकी आंतरिक परीक्षा छूटी, वैसे विद्यार्थियों पर 300-300 रुपये फाइन काटने में लगा हुआ है. इस कॉलेज प्रबंधन द्वारा लगातार विद्यार्थी से अवैध वसूली की जाती है. जब विद्यार्थी इसका विरोध करते हैं, तो कॉलेज प्राचार्य द्वारा कुछ स्थानीय असामाजिक तत्वों के सहयोग से डराया धमकाया भी जाता है. इस बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इन सभी छात्रों की आवाज बनकर खड़ा हुआ है. अगर कॉलेज प्रशासन अवैध वसूली बंद नहीं किया तो छात्र हित में सड़क पर प्रदर्शन से यूनिवर्सिटी तक घेराव करने का कार्य किया जायेगा. इधर, प्राचार्य राजेंद्र साहू ने कहा कि यहां सब कुछ रसीद देकर कार्य करने के बावजूद दो-चार जो अपने आप को छात्र नेता कहते हैं, बेवजह हंगामा कराते रहते हैं. जबकि यहां से असाइनमेंट कराकर बाहर भी जाकर फॉर्म भरने की व्यवस्था है. मामले को पूरी तरह बेवजह तूल देकर राजनीति झाड़ने का यह प्रयास है. केमिस्ट्री के प्रोफेसर प्रभात रंजन ने इस संबंध में कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि छात्र आंदोलन का यह गलत स्वरूप काफी निंदनीय है. समझाने के दौरान इन लोगों द्वारा दुर्व्यहार किया जाता है. परिषद के इस विरोध प्रदर्शन में खुशी भारती, सिम्मी यादव, सिंपी, रोहिणी, रोहित, गोलू, साहिल, बिट्टू, अमित, रूठी, मुसर्रत, रजनी, सोनी, जारिज, आदिल, मोहित, राजीव, रोहित सिंह समेत दर्जनों छात्र-छात्रा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है