पौधारोपण के साथ-साथ पौधों की सुरक्षा भी आवश्यक: डीएम
पौधे की सुरक्षा के लिए आवश्यक कार्रवाई करने को लेकर डीएम द्वारा निर्देशित किया
विद्यालयों में पोषण वाटिका स्थापित करने पर अमल करने का निर्देश
पद संभालने के बाद डीएम मिथिलेश मिश्र की रही पहली बैठक
लखीसराय. जिला समाहरणालय परिसर में स्थित मंत्रणा कक्ष के सभागार में गुरुवार को डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में मनरेगा योजना से संबंधित कार्यों की समीक्षात्मक बैठक संपन्न हुई. संपन्न बैठक में सर्वप्रथम नव पदस्थापित डीएम का अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा अभिनंदन एवं स्वागत किया गया. समीक्षात्मक बैठक में डीआरडीए के निदेशक द्वारा पौधारोपण में लक्ष्य से अधिक उपलब्धि और राज्य भर में प्रथम स्थान प्राप्त करने की जानकारी पर डीएम ने कहा कि पौधारोपण के साथ-साथ पौधों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कार्रवाई किया जाना भी बहुत जरूरी है. इस वित्तीय वर्ष में डीआरडीए द्वारा 836 यूनिट लक्ष्य के विरूद्व अभी तक 990 यूनिट पौधारोपण किया जा चुका है, जो लक्ष्य का 118.42 प्रतिशत है. लखीसराय जिला पौधारोपण में प्रथम स्थान पर है. ऐसे में पौधे की सुरक्षा के लिए आवश्यक कार्रवाई करने को लेकर डीएम द्वारा निर्देशित किया गया है. राज्य स्तर पर मनरेगा के विभिन्न अवयव आधार सीडिंग कुल मजदूर एवं सक्रिय मजदूर दोनों में, पौधारोपण एवं जॉब कार्ड का सत्यापन कुल मजदूर में लखीसराय जिला प्रथम स्थान पर है. प्राथमिक विद्यालयों में पोषण वाटिका के सृजन पर चर्चा के दौरान बताया गया कि सभी प्राथमिक विद्यालय में मनरेगा योजना अंतर्गत पोषण वाटिका को स्थापित किया जाना है, जिसमें 25 फलदार पौधे लगाये जायेंगे. जिसके रखरखाव के लिए मनरेगा योजना के तहत वनपोषक को प्रति माह दो मानव दिवस अगले पांच वित्तीय वर्ष के लिए उपलब्ध कराया जायेगा. चार सितंबर को जारी इस निर्देश के आलोक में डीएम द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों का स्थल निरीक्षण के उपरांत विभाग द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में पोषण वाटिका तैयार करने को लेकर आवश्यक कदम शीघ्र उठाये जाने का निर्देश दिया गया है. मनरेगा से लखीसराय जिला में अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 59 खेल-मैदान का निर्माण कार्य प्रक्रियाधीन है. इसके अतिरिक्त स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम पर भी चर्चा किया गया. इसके लिए सभी संबंधित विभागों को भी निर्देशित करते हुए कार्यक्रम संचालन पर जोर दिया गया है. बैठक में एडीएम सुधांशु शेखर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शशांक कुमार, स्थापना उप समाहर्ता शशि कुमार, डीआरडीए निदेशक नीरज कुमार, पीओ स्मृति पुष्प आदि उपस्थित थे.
————————————————————————————-डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है