बड़हिया. बड़हिया के छात्र हमेशा अपन प्रतिभा का लोहा पूरे देश में मनवाते रहे हैं. शुक्रवार को यूपीएससी द्वारा आयोजित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया. जिसमें बड़हिया के एक छात्र ने अपना लोहा मनवाया है. इसमें बड़हिया नगर के वार्ड नंबर नौ टोला निवासी स्व उमाशंकर सिंह उर्फ मंटू सिंह एवं सुनीता देवी के पुत्र अमन कुमार सिंह ने 197वां रैंक लाकर सफलता प्राप्त कर असिस्टेंट कमाडेड बने जिले के साथ-साथ बड़हिया का का नाम रोशन किया है. बड़हिया के अमन कुमार ने यूपीएससी परीक्षा पास कर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में असिस्टेंट कमांडेंट बनने पर गांव में जश्न का माहौल है. गांव के लोग उनके घरों पर पहुंच कर बधाई दे रहे है. तो कुछ फोन कर बधाई दे रहे है. अमन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवं स्वजनों को दिया है. अमन तीन भाई बहनों में सबसे छोटा है. उसकी प्रारंभिक शिक्षा एचएफसी बरौनी से हुई थी. 2017 में मैट्रिक 10 सीजीपीए, इंटर की पढ़ाई संत कैरेस हाईस्कूल पटना से हुई 2022 में बीएचयू से ग्रेजुएशन व 2024 में पोस्ट ग्रेजुएट किया. दूसरी प्रयास में 2023 में वह यूपीएससी परीक्षा पास की. परीक्षा का रिजल्ट विलंब से आया. उसकी सफलता पर पूर्व वार्ड पार्षद अमित कुमार, मनोज सिंह उर्फ बबलू सिंह, सभापति डेजी कुमारी, उपसभापति गौरव कुमार, प्रतिनिधि सुजीत कुमार, सुभाष कुमार, गोपाल कुमार महेश कुमार सिप्पी, बब्बन कुमार, मोना कुमारी, रितु रानी, अंशु कुमार अमित कुमार, शेखर शर्मा, दिग्विजय कुमार, शशिकांत मिश्रा, कृष्णमोहन सिंह सहित कई लोगों ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है