लखीसराय. बिहार जेल मेंस एसोसिएशन का 19वां अधिवेशन विगत 11-12 जनवरी को मंडल कारा गया में संपन्न हुआ. जिसमें आमसभा के साथ केंद्रीय पदाधिकारियों का भी चुनाव संपन्न कराया गया. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष पद पर दीपक कुमार राय को चुना गया. जबकि महामंत्री पद पर लखीसराय जिला के हलसी प्रखंड अंतर्गत मतासी गांव निवासी अमरेंद्र कुमार चुने गये. इसके साथ ही प्रदेश कोषाध्यक्ष पर पंकज कुमार, संयुक्त महामंत्री पद पर राकेश कुमार सिंह, संगठन महामंत्री पद पर लालबाबू सिंह, उपाध्यक्ष पद पर जयमंगल सिंह एवं मोहन राय रिकॉर्ड मतों से विजयी हुए. जबकि दो उप मंत्री पद पर देवमुनी यादव व रबिया अंसारी निर्विरोध चुने गये. इधर, मतासी के अमरेंद्र कुमार के महामंत्री पद चुने जाने के बाद मतासी गांव में हर्ष का माहौल है. केडी नगर मतासी स्थित बाबा राजाराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन के निदेशक श्रवण कुमार ने अमरेंद्र कुमार के महामंत्री बनने पर उन्हें बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है