12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला क्रियान्वयन समिति की बैठक में महत्वाकांक्षी योजनाओं की हुई समीक्षा

जिला प्रभारी मंत्री शीला कुमारी उर्फ शीला मंडल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की समीक्षात्मक बैठक की गयी.

लखीसराय. समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में सूबे की परिवहन मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री शीला कुमारी उर्फ शीला मंडल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की समीक्षात्मक बैठक की गयी. बैठक में सबसे पहले डीएम रजनीकांत के द्वारा मंत्री को चादर देकर उन्हें सम्मानित किया. इसके बाद बैठक की शुरुआत की गयी. बैठक में सरकार द्वारा कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गयी. इस दौरान डीडीसी कुंदन कुमार के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, जल स्वच्छता समिति एवं मनरेगा के कार्यों की उपलब्धि की रिपोर्ट पेश किया गया. जिसका जिला प्रभारी मंत्री के द्वारा अवलोकन किया गया. अवलोकन के द्वारा दौरान उनके द्वारा अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिया गया. इससे पूर्व योजनाओं के बारे में अधिकारियों से मंत्री ने जानकारी ली. योजनाओं को पूरा नहीं होने, पूरी कर ली गयी योजनाओं को लेकर मंत्री एवं अधिकारियों के बीच जवाब तलब भी की गयी. मंत्री के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना की सूची की मांग की गयी. जिसे डीडीसी ने उपलब्ध कराया. वहीं मंत्री ने कहा कि जल स्वच्छता विभाग में कार्यरत महिला बल के स्वास्थ्य पोशाक एवं दवा समेत और सहायता उपलब्ध करायें.

मंत्री ने बाढ़ पूर्व तैयारियां का लिया जायजा

मंत्री ने संभावित वार्ड को लेकर अधिकारियों से जानकारी लेते हुए कहा कि संभावित बाढ़ की तैयारी को लेकर लाइफ जैकेट, नाव, खाद्य सामग्री, पशुओं का चारा आदि का भंडारण कर लें. इस पर एडीएम सुधांशु शेखर ने कहा कि बाढ़ की संभावना को लेकर आपदा का पूरी तैयारी की गयी है, बाढ़ को लेकर भंडारण कर लिया गया है.

बैठक में सूर्यगढ़ा विधानसभा के विधायक प्रह्लाद यादव, विधान परिषद सदस्य अजय सिंह, एसपी पंकज कुमार, डीपीआरओ सुनील कुमार, डीसीएलआर सीतू शर्मा, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, वरीय उप समाहर्ता शशि कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी राहुल कुमार समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.

वार्ड पार्षद ने प्रभारी मंत्री से लगायी पोखर को अतिक्रमण मुक्त करने की गुहार

लखीसराय. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 के वार्ड पार्षद पुतुल देवी ने जिला प्रभारी मंत्री सह परिवहन मंत्री शीला मंडल को एक आवेदन देकर कहा है कि वार्ड नंबर 12 के नया टोला स्थित दो पोखर को दबंगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है. जिससे कि जल संचय खेतों की सिंचाई आदि में परेशानी होती है. वार्ड पार्षद ने मंत्री से पोखर को अतिक्रमण मुक्त करने का गुहार लगाते हुए कहा कि किऊल मौजा के खाता नंबर 401 खसरा 268 बेंगा पोखर के एक एकड़ 47 डिसमिल एवं इसी खाता नंबर के 2098 खसरा में लाला पोखर के एक एकड़ 48 डिसमिल को अतिक्रमण कर लिया गया है. दबंग गांव के पोखर में मिट्टी भरकर फसल खेती कर रहे हैं. पोखर को अतिक्रमण मुक्त किये जाने के बाद जल संचय में सहायता मिलेगी. जिससे नया टोला का वाटर लेवल सामान्य रहेगा. इसके साथ ही खेतों की सिंचाई भी की जायेगी. पोखर में पानी रहने से पूजा पाठ भी किया जायेगा. उन्होंने मंत्री से गुहार लगायी है कि पोखर को अतिक्रमण मुक्त कर लोगों की भलाई करने में सहायता करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें