19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर 24वें दिन 102 एंबुलेंस सेवा हुई बहाल

जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर शुक्रवार को 24वें दिन 102 एंबुलेंस कर्मियों ने डीएम की पहल पर हड़ताल को समाप्त कर मरीज के लिए एंबुलेंस सेवा बहाल कर दिया है.

लखीसराय. जिला मुख्यालय के सदर अस्पताल सहित जिले के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर शुक्रवार को 24वें दिन 102 एंबुलेंस कर्मियों ने डीएम की पहल पर हड़ताल को समाप्त कर मरीज के लिए एंबुलेंस सेवा बहाल कर दिया है. पिछले तीन माह का बकाया वेतन भुगतान सहित पांच सूत्री मांगों के समर्थन में सदर अस्पताल सहित जिले के विभिन्न सीएचसी, पीएचसी एवं रेफरल अस्पताल में कार्यरत 21 एंबुलेंस के 90 से अधिक कर्मी 20 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे. एंबुलेंस कर्मियों के हड़ताल के कारण सदर अस्पताल सहित प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र के क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. हालांकि इस दौरान सदर अस्पताल सहित सभी प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य केंद्र में आपातकालीन स्थिति में मरीज को विभाग द्वारा एंबुलेंस की सेवा उपलब्ध करायी जा रही थी जो नाकाफी था. हड़ताल के 23 दिन के अंतराल में सड़क दुर्घटना, हादसा व अन्य कारण से मौत होने की स्थिति में संबंधित शव को निजी वाहन से पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल व पोस्टमार्टम के बाद वापस घर ले जाना पड़ रहा था. इस दौरान 102 एंबुलेंस उपलब्ध कराने वाले संबंधित एजेंसी पशुपतिनाथ डिस्ट्रीब्यूटर प्राइवेट लिमिटेड एवं स्थानीय जिला प्रशासन सहित जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा हड़ताली कर्मी से द्विपक्षीय वार्ता भी किया गया. इस दौरान एजेंसी ने हड़ताल का नेतृत्व कर रहे संघ के जिलाध्यक्ष किशोर मालाकार सहित तीन लोगों को निष्कासन सहित सभी एंबुलेंस कर्मी को निलंबित करने जैसी कार्रवाई कर हड़ताल समाप्त करने को लेकर लगातार दबाव बना रहा था. हालांकि इन सब का हड़ताली कर्मी पर कोई असर नहीं दिखा. अंत में शुक्रवार को डीएम रजनीकांत ने अपने कार्यालय कक्ष में सिविल सर्जन डॉ बीपी सिन्हा, डीपीएम सुधांशु नारायण लाल के साथ एंबुलेंस कर्मी प्रतिनिधि को बुलाकर हड़ताल समाप्ति पर आपसी समझौता को लेकर विशेष पहल की. जिसमें हड़ताली कर्मियों के प्रमुख तीन मांग को पूरी करने के संबंधित पत्र डीएम ने एंबुलेंस संचालक एजेंसी को दिया. जिसमें निलंबित कर्मी का निलंबन वापस, तीन माह का बकाया भुगतान व आगे से एजेंसी को भुगतान के पूर्व स्वास्थ्य विभाग को एंबुलेंस कर्मी से एनओसी लेने की मांग शामिल है. इधर, जिलाध्यक्ष किशोर मालाकार ने बताया कि डीएम व स्वास्थ्य विभाग के लिखित आश्वासन के बाद उन लोगों ने मरीज के हित में हड़ताल को स्थगित करने का निर्णय लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें