24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 जून से हड़ताल पर जायेगा 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ

बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ इंटक से संबद्ध 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 20 जून से हड़ताल पर जायेंगे.

सूर्यगढ़ा. बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ इंटक से संबद्ध 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 20 जून से हड़ताल पर जायेंगे. संघ के जिलाध्यक्ष किशोर मालाकार ने बताया कि इसे लेकर पशुपतिनाथ डिस्ट्रीब्यूटर प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक को पत्र देकर सूचना दी गयी है. उन्होंने बताया कि 102 एंबुलेंस कर्मचारी को पिछले तीन माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. चौथा माह भी पूरा होने वाला है. 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ का परिवार भुखमरी की कगार पर है. लगातार मांग करने के बाद भी 102 एंबुलेंस कर्मचारियों की स्थिति में सुधार नहीं हो पा रहा है. उन्होंने बताया कि 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ की मांग है कि संस्था में कार्यरत चालक एवं ईएमटी को श्रम अधिनियम के तहत एक जून 2023 से अब तक कुशल श्रमिक का वेतन दिया जाय साथ ही अतिरिक्त कार्य का अतिरिक्त भुगतान किया जाय. इसके अलावे एंबुलेंस कर्मचारी को हर माह वेतन पर्ची उपलब्ध कराया जाय. सभी एंबुलेंस कर्मचारी का उनके वेतन के अनुसार ईपीएफ की राशि उनके खाते में जमा की जाय. एक जून 2023 से नवंबर 2023 तक संस्था के द्वारा कर्मियों के खाते से राशि की कटौती की गयी है, लेकिन इस खाते में जमा नहीं दिया गया. जिससे लाभार्थी को कर्मचारी राज्य बीमा योजना का लाभ नहीं मिला और न ही कर्मचारियों को कर्मचारी राज्य बीमा योजना का कार्ड उपलब्ध कराया गया. इस मध्य में जिन लाभार्थी को लाभ नहीं मिला संस्था उसकी भरपाई करें. एंबुलेंस कर्मचारी ने बताया कि संस्था के एसीओ के द्वारा संस्था में कार्य कर रहे चालक व ईएमटी का कागजात का वेरिफिकेशन के लिए लिया गया, लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी चालक एवं ईएमटी को नियुक्ति पत्र एवं पहचान पत्र नहीं दिया गया. बिहार सरकार एवं एंबुलेंस कंपनी के बीच टेंडर के सहमति पत्र में कर्मचारियों के वेतन का जिक्र किया गया है. साथ ही अगर कर्मचारी का ड्यूटी कॉल में किसी कारण बस मृत्यु हो जाती है तो कंपनी द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली मुआवजा राशि का भी सहमति पत्र में जिक्र किया जाय. एंबुलेंस कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि पिछली बार 24 जुलाई 2023 को डीएम की पहल पर एंबुलेंस से कर्मचारी संघ द्वारा हड़ताल को समाप्त कर दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें