Loading election data...

अमित अग्रवाल ने एआइ के क्षेत्र में हासिल की नयी ऊंचाइयां

जिले के लाल अमित अग्रवाल एक प्रख्यात वैज्ञानिक एआइ (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण अनुसंधान कार्यों के लिए प्रसिद्ध हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 10:20 PM
an image

लखीसराय. जिले के लाल अमित अग्रवाल एक प्रख्यात वैज्ञानिक एआइ (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण अनुसंधान कार्यों के लिए प्रसिद्ध हैं. जिसको लेकर स्थानीय लोगों में खुशी देखी जा रही है. उनके पास यूएसपीटीओ में 17 पेटेंट पंजीकृत हैं, जिनमें से तीन पहले ही स्वीकृत हो चुके हैं. उनके पेटेंट में एआइ फ्रेमवर्क, बहुभाषी मॉडल और उन्नत डेटा पाइपलाइन पर किये गये अनुसंधान को दर्शाया गया है. अग्रवाल ने एआई फ्रेमवर्क और मल्टी-मोडल मॉडल विकसित किया है, जो टेक्स्ट, इमेज और डेटा को एकीकृत करते हैं. इसके साथ ही उनके पेटेंट वीडियो निगरानी और स्मार्ट वीडियो फिल्टरिंग जैसी तकनीकों पर आधारित हैं, जो वीडियो डेटा के स्वचालित विश्लेषण को सटीक बनाती हैं. अग्रवाल का काम नैतिक और स्केलेबल एआई के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो भविष्य में जिम्मेदार एआइ अनुप्रयोगों के निर्माण में मदद करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version