20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमित सागर बने लखीसराय जनसुराज के जिलाध्यक्ष व धर्मेंद्र आर्य उपाध्यक्ष

अमित सागर बने लखीसराय जनसुराज के जिलाध्यक्ष व धर्मेंद्र आर्य उपाध्यक्ष

लखीसराय. जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने पार्टी के कार्यों को सुचारू रूप से संचालन के लिए लखीसराय जिले में कार्यवाहक जिला कमेटी का गठन किया है. मंगलवार को पुरानी बाजार स्थित संगम वैंकट हॉल में पार्टी के जिला प्रभारी निरंजन निषाद ने इसकी आधिकारिक घोषणा की. कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी रंजीत सम्राट ने किया. जिला कार्यवाहक समिति के पदाधिकारियों में मुख्य रूप से जिला परिषद क्षेत्र संख्या पांच के सदस्य अमित सागर को पार्टी ने लखीसराय जिला कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप मनोनीत किया है. इससे पहले अमित सागर में शामिल थे. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार भारती ने प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार आर्य सहित 15 उपाध्यक्ष मनोनीत किया है. मनोनीत जिला उपाध्यक्षों में हलसी प्रखंड से पारस पासवान, विजय कुमार शुक्ला, रामगढ़ चौक से भुवनेश्वर प्रसाद यादव, सूर्यगढ़ा से शंकर शर्मा (महाराज जी), श्रवण आनंद व प्रमोद पांडेय, लखीसराय प्रखंड से रूबी देवी, चानन प्रखंड से वीरेंद्र महतो, डॉ शिवदानी शर्मा, पंकज कुमार, डबलू पासवान एवं जितेंद कुमार को उपाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि बड़हिया प्रखंड से सुमन कुमार एवं पिपरिया प्रखंड से राकेश कुमार जिला उपाध्यक्ष बनाये गये हैं. पार्टी द्वारा घोषित 15 जिला सचिवों में बड़हिया क्षेत्र से कैलाश यादव एवं रजनीश कुमार सिंह, लखीसराय से सुरेंद्र मंडल, बबलू शर्मा, संजीव कुमार स्नेही एवं विनय कुमार अजय शामिल है, जबकि पिपरिया से राकेश कुमार एवं शरण मलिक, सूर्यगढ़ा क्षेत्र से प्रेम कुमार गौतम उर्फ पंकज सिंह,मुन्ना कुमार उर्फ करण बही एवं धार्यानंद शर्मा,चानन प्रखंड से डबलू पासवान एवं अरुण कुमार तथा रामगढ़ चौक प्रखंड से कुमार शानू को जनसुराज पार्टी का जिला सचिव मनोनीत किया गया है. वहीं प्रशांत किशोर ने चानन प्रखंड के गोहरी निवासी सह पैक्स अध्यक्ष कस्तूरी रंजन उर्फ दिनेश यादव को जनसुराज पार्टी के जिला युवा जिलाध्यक्ष बनाया है. जबकि उत्तम कुमार सिंह को किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बनाया गया है. मुख्य प्रवक्ता के रूप में टुनटुन प्रसाद सिंह तथा जिला अभियान समिति के रूप में लवानंद कुमार को संयोजक मनोनीत किया गया है. पिंटू कुमार को जिला कार्यालय प्रभारी मनोनीत किया गया है. सुरेंद्र मंडल लखीसराय नगर अध्यक्ष,अमित कुमार को लखीसराय नगर युवा अध्यक्ष तथा सुनीता कुमारी लखीसराय नगर महिला अध्यक्ष के रूप में मनोनीत की गयी हैं. जबकि पार्टी के जिला संरक्षक मंडल में अरविंद कुमार सिंह, शिवनंदन प्रसाद, ब्रह्मदेव यादव, लक्ष्मी प्रसाद सिंह एवं सुरेश प्रसाद सिंह शामिल किये गये हैं. इससे पहले जनसुराज के जिला प्रभारी निरंजन निषाद ने कहा कि मनोनीत सभी स्तर के पदाधिकारी पार्टी के संस्थापक सदस्यों एवं कार्यवाहक समिति के पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित जनसुराज पार्टी को मजबूत एवं संगठन विस्तार करने दिलचस्पी दिखायेंगे. वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनसुराज पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सुरेश प्रसाद ने कहा कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में जनसुराज परिवर्तन की लहर लायेगी. उन्होंने कहा कि इतना कम आयु की पार्टी ने बिहार उप चुनाव में 12 प्रतिशत वोट प्राप्त किया. एक स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में निर्दलीय एमएलसी भी जीतवा कर यह साबित कर दिया कि जनसुराज पार्टी में दम है. उन्होंने उपस्थित जनसुराज भाइयों से पार्टी को सरजमीं से खड़ी करने में सहयोग की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें