बाबा साहेब आंबेडकर पर अनर्गल बयान को ले अमित शाह का किया पुतला दहन

डॉ भीमराव आंबेडकर के विरूद्ध संसद में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा अनर्गल बयानबाजी को लेकर पुतला दहन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 6:54 PM

लखीसराय. जिला मुख्यालय नया बाजार के मुख्य सड़क बाजार समिति के निकट चौक पर डॉ भीमराव आंबेडकर के विरूद्ध संसद में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा अनर्गल बयानबाजी को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी द्वारा गृह मंत्री का पुतला दहन कर आक्रोश प्रकट किया गया. मौके पर वरिष्ठ नेता मोती साह ने कहा कि आंबेडकर के विरूद्ध अपमानजनक टिप्पणी को पार्टी समर्थक कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे. राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इसमें सहयोग देने के लिए सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं. पार्टी के द्वारा निर्देशित सभी कार्यक्रमों को बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करने का हम लोगों का दायित्व बनता है. ऐसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. माकपा के जिला इकाई द्वारा आयोजित इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व जिला मंत्री शिवशंकर राम, जिला कमेटी सदस्य पूर्व छात्र नेता वार्ड पार्षद सुनील कुमार, पार्टी नेता रंजीत कुमार अजीत, अधिवक्ता मनोज मेहता, कपिलदेव पासवान, रामपाल मांझी, जोगिंदर यादव, छात्र नेता पंकज कुमार के अलावे दर्जनों सदस्यों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version