विपिन ढाढ़ी हत्याकांड का एक आरोपित गिरफ्तार
घटनास्थल से पुलिस को मिले मोबाइल ने हत्याकांड का पूरी तरह खुलासा करते हुए मामले का शेखपुरा जिला के कैमरा गांव से जुड़ा होने का खुलासा कर दिया.
लखीसराय. कहते हैं न कि अपराधी कितनी भी चालकी कर ले लेकिन घटनास्थल पर उसके द्वारा छोड़े गये सुराग उसके गिरेबां तक पुलिस को पहुंचा ही देती है. ऐसा ही कुछ हलसी थाना क्षेत्र के ककरौरी गांव में विगत 29 मई की रात्रि हुए विपिन ढाढ़ी हत्याकांड में भी देखने को मिला. घटना के बाद जहां मृतक की विधवा के द्वारा पड़ोस के ही मुन्ना ढाढ़ी सहित सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. वहीं घटनास्थल से पुलिस को मिले मोबाइल ने हत्याकांड का पूरी तरह खुलासा करते हुए मामले का शेखपुरा जिला के कैमरा गांव से जुड़ा होने का खुलासा कर दिया. साथ ही हत्याकांड को अंजाम देने वाले चार लोगों में एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में भी सफलता प्राप्त की है. इस संबंध में शनिवार को एसपी पंकज कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 29 मई की रात विपिन ढाढ़ी हत्याकांड के बाद उन्होंने घटना के उद्भेदन एवं इसमें शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एसडीपीओ शिवम कुमार के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया था. जिसमें परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक आकाश किशोर, हलसी थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक विजय कुमार, एसआइ सचेंद्र कुमार, डीआइयू शाखा के एसआइ चितरंजन कुमार, कुमार गौरव, पीएसआइ अनामिका कुमार, सोनी कुमार, सिपाही विभूति कुमार सहित अन्य को शामिल किया. एसपी ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में घटनास्थल से एक आइटेल कंपनी का कीपैड मोबाइल बरामद किया गया. बरामद मोबाइल में लगे सिम कार्ड का सीडीआर एवं टावर लोकेशन के आधार पर छापेमारी की गयी, तो छापेमारी के क्रम में शेखपुरा जिला के अरेयरी थाना क्षेत्र के कैमरा गांव निवासी मसूदन राम के पुत्र रंजीत कुमार को पकड़ा गया. जिससे पूछताछ की गयी तो बताया गया कि उसके पिता द्वारा कैमरा गांव में दस धुर जमीन मृतक विपिन ढाढ़ी के ससुर श्रवण ढाढ़ी के घर के बगल में खरीदा गया था. उसी जमीन के बगल में विपिन ढाढ़ी के ससुराल श्रवण ढाढ़ी द्वारा गैरमजरूआ जमीन खरीद लिया गया. जिसका विरोध उनके भाई शत्रुधन कुमार एवं अरुण राम के द्वारा किया गया. जिसमें 29 अप्रैल 2023 को शत्रुधन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी तथा उसी घटना में गोली लगने से अरुण राम जख्मी हो गये. जिसे लेकर उसकी मां के द्वारा कृष्णनंदन राम सहित नौ लोगों को नामजद करते हुए अरेयरी थाना में 30 अप्रैल 2023 को कांड संख्या 121/23 दर्ज कराया गया था. एसपी के अनुसार रंजीत ने बताया कि घटना के दो-तीन दिन बाद उन लोगों को पता चला कि मृतक शत्रुधन की हत्या श्रवण ढाढ़ी के दामाद ककरौरी विपिन ढाढ़ी के द्वारा किया गया है. घटना के बाद उक्त जमीन पर विपिन द्वारा कब्जा करने नहीं दे रहा था तथा धमकी दी थी कि अरुण राम को भी गोली मारकर हत्या कर देगा. इसी को लेकर अरुण राम द्वारा पुरानी रंजिश व जमीन को लेकर अपने भाई रंजीत कुमार, चचेरे भाई मनोज राम, अपराधी मंटू कुमार एवं अन्य सहयोगी के साथ मिलकर योजना बनाकर एवं रेकी कर विपिन ढाढ़ी की हत्या गोली मारकर कर दी गयी. एसपी ने बताया कि रंजीत कुमार की गिरफ्तारी के बाद अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही घटना में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि अपराधकर्मी के अपराधिक इतिहास का भी पता किया जा रहा है. एसपी ने बताया किया छापेमारी दल ने अभियुक्त के पास से घटना में प्रयुक्त बीआर 52 सी 5928 नंबर की बाइक, एक ओपो कंपनी का एंड्राइड मोबाइल भी बरामद किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है