कम संसाधनों में पढ़ाई कर उच्च मुकाम हासिल कर अमित ने जिले का बढ़ाया मान

हौसला कुछ कर गुजरने का हो तो कम संसाधन से भी मुकाम हासिल किया जा सकता है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 7:18 PM

किसान पुत्र अमित कुमार के एयर फोर्स के फ्लाइंग ऑफिसर पद पर चयनित होने से हर्ष का माहौल लखीसराय. हौसला कुछ कर गुजरने का हो तो कम संसाधन से भी मुकाम हासिल किया जा सकता है. यह साबित कर दिखाया लखीसराय सदर प्रखंड के महिसोना निवासी किसान शैलेश पांडेय का पुत्र अमित कुमार ने. जिसने एयर फोर्स के फ्लाइंग ऑफिसर के पद पहुंच अपने परिवार ही बल्कि व जिला का भी नाम रौशन किया है. बात दें कि अमित कुमार यूट्यूब वीडियो के माध्यम से पढ़ कर एयर फोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर पदस्थापित हुए हैं. जो जिले भर में चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं ट्रेनिंग प्राप्त कर लौटने के उपरांत कई गणमान्य व्यक्ति किऊल रेलवे स्टेशन पर ढोल बाजे गाजे तथा फूल माला के साथ अमित का भव्य स्वागत किया. वहीं महिसोना गांव पहुंचते ही सैकड़ों ग्रामीण गांव के मुख्य चौक पर इकठ्ठा हो रंग गुलाल लगाकर एक दूसरे को मिठाई खिलाई तथा पुष्प वर्षा कर पारंपरिक ढोल के साथ गांव में प्रवेश दिलाया. जिसके बाद अमित गांव भ्रमण करते हुए घर तक पहुंचा. मौके पर जदयू हलसी प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ मुन्नी, हलसी प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि योगेंद्र राय, पूर्व जिप सदस्य प्रतिनिधि प्रशांत कौशल, तेतरहाट से समाजसेवी राहुल कुमार, प्रिंस कुमार, पीयूष एवं निजी विद्यालय संचालक सुनील कुमार, पिंटू गुप्ता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version