बड़हिया. एके 47 मामले में जेल से रिहा होने के बाद मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह बड़हिया पहुंचे. जहां उन्होंने शक्तिपीठ मां जगदंबा मंदिर में पूजा अर्चना की. इस दौरान अनंत सिंह के साथ उनके बेटे भी मौजूद थे. इससे पूर्व सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ बड़हिया पहुंचे अनंत सिंह का समर्थकों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. अनंत सिंह के बड़हिया आगमन को लेकर समर्थकों में गजब का उत्साह देखा गया. लगभग 45 मिनट तक अनंत सिंह ने जगदंबा मंदिर में पूजा अर्चना की. उसके बाद अपने पैतृक गांव लदमा वापस चले गये. पटना से बड़हिया के बीच सभी गांवों में उनके समर्थकों ने गाजे-बाजे के साथ अनंत कुमार सिंह का जोरदार स्वागत किया. अनंत कुमार सिंह ने भी हाथ जोड़कर समर्थकों का अभिवादन किया. एक लंबे अरसे बाद अनंत कुमार सिंह के जेल से रिहाई होते ही उनके समर्थकों का जोश उफान पर आ गया, चूंकि अदालत ने उन्हें बरी किया है. लिहाजा अगले विधानसभा चुनाव में उनके उम्मीदवार होने की चर्चा भी एक बार जोर पकड़ लिया है. बता दें कि एके 47 और एक अन्य मामलों में पटना हाई कोर्ट से सजा रद्द होने के बाद अनंत कुमार सिंह जेल से बाहर निकले हैं वे 2019 से इस मामले में जेल में बंद थे. अनंत कुमार सिंह के बाहर आते ही बिहार की सियासत में उबाल आ गया है. खास कर मोकामा विधानसभा क्षेत्र में नयी सियासी गणित आकार लेने लगी है. फिलहाल उनकी पत्नी नीलम देवी मोकामा से विधायक हैं. जेल से बाहर निकलने के बाद अनंत सिंह ने कहा कि अब बहुत बढ़िया लग रहा है. उन्होंने कहा कि उन्हें कोर्ट पर पूरा भरोसा था कि एक दिन उन्हें जरूर न्याय मिलेगा. वहीं जब उनसे पूछा गया कि वह मानते हैं कि उन्हें फंसाया गया. तो इसपर उन्होंने किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. मौके पर जदयू नेता सुजीत कुमार, धर्म सिंह, हरीश सिंह, नागमणि सिंह, सुबोध सिंह, लोकेश सिंह, अमित कुमार उर्फ कारू, नवीन कुमार सहित सैकड़ों समर्थक थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है