26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lakhisarai News : एएनसी जांच में आधा दर्जन हाई रिस्क प्रेग्नेंसी पीड़िता चिह्नित

विशेष शिविर में 108 गर्भवती महिलाओं की हुई एएनसी जांच

लखीसराय.

जिले के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्रत्येक महीने के नौ व 21 तारीख को गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच की जाती है. इसमें उनके स्वास्थ्य की भी जांच की जाती है. हालांकि जून माह के नौ तारीख को रविवार होने की वजह से यह शिविर 10 जून यानी सोमवार को आयोजित किया गया. सदर अस्पताल में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में शहर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आयी कुल 108 में से आधा दर्जन गर्भवती महिलाएं हाई रिस्क प्रेग्नेंसी पीड़िता चिह्नित हुईं. जबकि सात माह की अवधि पूरा कर चुकी 25 गर्भवती महिलाओं का स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ कुमार अमित ने अल्ट्रासाउंड स्कैनिंग किया. जांच के दौरान औसतन 17 महिला में एक गर्भवती महिला के हाई रिस्क प्रेग्नेंसी पीड़िता चिह्नित होने पर सदर अस्पताल प्रबंधन ने चिंता जाहिर की है. डीएस डॉ राकेश कुमार ने बताया कि चिह्नित की गयी सभी आधा दर्जन हाई रिस्क प्रेग्नेंसी की शिकार पीड़िता का सदर अस्पताल प्रबंधक को डाटा तैयार कर उनका नियमित मॉनिटरिंग करते हुए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. सभी हाई रिस्क प्रेग्नेंसी पीड़िता का हर हाल में संस्थागत प्रसव की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का भी निर्देश अस्पताल प्रबंधक को दिया है. इधर, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ कुमार अमित ने बताया कि हाई रिस्क चिह्नित सभी पीड़िता को चिकित्सा परामर्श के अनुसार दवा सेवन के साथ पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी गयी है. उन्होंने बताया कि सावधानी पूर्वक दवा व पौष्टिक आहार के सेवन से परहेज करने की स्थिति में गर्भवती महिला के साथ उनके गर्भ में पल रहे बच्चे के लिए जानलेवा साबित हो सकता है. हाई रिस्क चिह्नित पीड़िता में अधिकांश एनीमिया यानी शरीर में खून की कमी का शिकार बतायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें