22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल में 123 गर्भवती महिलाओं का हुई एएनसी जांच

सोमवार को सदर अस्पताल में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आयी कुल 123 गर्भवती महिला का प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच की गयी.

लखीसराय. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्रत्येक माह की दो तिथि को होने वाली एएनसी जांच शिविर के माध्यम से सोमवार को सदर अस्पताल में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आयी कुल 123 गर्भवती महिला का प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच की गयी. जिसमें नौ गर्भवती महिला हाई रिस्क प्रेगनेंसी पीड़िता के रूप में चिन्हित की गयी हैं. जबकि गर्भधारण का सात माह की अवधि पूर्ण कर चुकी 30 महिलाओं की अल्ट्रासाउंड स्क्रीनिंग की गयी. डीएस डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ कुमार अमित, डॉ रूपा सिंह, डॉ हरिप्रिया एवं डॉ रेखा कुमारी के नेतृत्व में सदर अस्पताल में तैनात जीएनएम, लैब टेक्नीशियन सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी के सहयोग से सफलतापूर्वक गर्भवती महिलाओं का पूर्व स्वास्थ्य जांच की गयी. इस दौरान परिवार नियोजन परामर्शी सूर्यकांत के द्वारा सभी गर्भवती महिला को प्रसव पूर्व बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बारीकी से बताया गया. जांच के दौरान चिन्हित की गयी हाई रिस्क पीड़िता का बायोडाटा कलेक्ट किया गया है. जिसकी नियमित मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी सदर अस्पताल प्रबंधन को दी गयी है. उन्होंने बताया कि जांच में शामिल होने वाली सभी गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी संबंधित क्षेत्र के आशा सहित स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी को दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें