छोट किसानों को सस्ती दर पर खाद व बीज उपलब्ध हो
जिले के सलौनाचक वार्ड संख्या 07 पुरवारी टोला में अंग प्रदेश असंगठित मजदूर यूनियन की बैठक की गयी, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महेंद्र दास ने की.
लखीसराय. जिले के सलौनाचक वार्ड संख्या 07 पुरवारी टोला में अंग प्रदेश असंगठित मजदूर यूनियन की बैठक की गयी, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महेंद्र दास ने की. बैठक में राज्य, जिला व प्रखंड स्तर पर कमेटी का विस्तार करने का निर्णय लिया गया. बैठक में मजदूर जॉब कार्ड की जांच कर मजदूरों को जॉब कार्ड दिये जाने, महिला मजदूर को सिलाई-कढ़ाई एवं रोजगार मुहैया कराने, बिहार के सभी जिला एवं प्रखंडों में फैक्टरी लगाने, छोटे किसानों को सस्ती दर पर खाद-बीज मुहैया कराने, मनरेगा में तीन सौ दिन काम करने आदि मांगों पर चर्चा की गयी. मौके पर शिवनंदन मंडल, जिला सचिव अमिताभ बच्चन, जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, रंजीत महतो, विजय यादव, पप्पू साव, सनोज साव, रोहित कुमार, शंकर साव, पंकज पासवान, दिनेश यादव, राहुल कुमार, सुधीर दास, तूषार गौरव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है