लंबित आंगनबाड़ी महिला पर्यवेक्षिका भर्ती प्रक्रिया पुन: होगी शुरू

आचार संहिता का प्रतिबंध समाप्त होते ही विभिन्न विभागों में पेंडिंग कार्यों के निष्पादन को लेकर प्रयास शुरू कर दिये गये है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 6:25 PM

लखीसराय. आचार संहिता का प्रतिबंध समाप्त होते ही विभिन्न विभागों में पेंडिंग कार्यों के निष्पादन को लेकर प्रयास शुरू कर दिये गये है. सरकार के प्रायः सभी योजनाओं में अहम भूमिका निभा रहे आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन को व्यवस्थित करने के लिए शीघ्र ही महिला सुपरवाइजर की बहाली प्रक्रिया पूरी करने पर अमल शुरू कर दिया गया है. जिलेभर के विभिन्न बाल विकास परियोजना कार्यालय में अनुबंध के आधार पर नौ महिला सुपरवाइजर की नियुक्ति की प्रक्रिया लोकसभा चुनाव को लेकर लंबित था. जिसके लिए आचार संहिता समाप्त होने पर महिला पर्यवेक्षिका सीधी भर्ती के कुल नौ रिक्त पद पर अनुबंध के आधार पर नियोजन के लिए कुल 77 आवेदिकाओं के प्रमाण-पत्र का सत्यापन क्रमवार सोमवार से लगातार तीन दिनों में कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित मंत्रणा कक्ष में किया जायेगा. जबकि 22 महिला सुपरवाइजर पूर्व से ही कार्यरत है. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी वंदना पांडेय से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार 10 जून को क्रमांक संख्या एक से 26 तक एवं मंगलवार 11 जून को क्रमांक संख्या 27 से 52 तक तथा 12 जून बुधवार को अंतिम दिन क्रमांक संख्या 53 से 77 तक के आवेदिकाओं के प्रमाण-पत्र का सत्यापन सक्षम पदाधिकारी के द्वारा किया जायेगा. लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया काफी लंबी खींचने के कारण यह भर्ती प्रक्रिया पेंडिंग हो गया था. प्रमाण पत्र सत्यापन के बाद शीघ्र ही मेरिट लिस्ट तैयार किया जायेगा. आवेदिकाओं के प्रमाण-पत्र का सत्यापन के लिए चिन्हित कुल 77 आवेदिकाओं को निर्धारित तिथि को ससमय अपने सभी मूल प्रमाण-पत्र (विज्ञापन के समय किये गये ऑनलाइन आवेदन की प्रति, फोटो युक्त पहचान पत्र, आवासीय प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, दिव्यांग प्रमाण-पत्र, स्वतंत्रता सेनानी प्रमाण-पत्र, चरित्र प्रमाण-पत्र, मैट्रिक का अंक-पत्र एवं मूल प्रमाण-पत्र, इंटर का अंक-पत्र एवं मूल प्रमाण-पत्र, स्नातक का अंक-पत्र एवं मूल प्रमाण-पत्र, स्नातकोत्तर का अंक-पत्र एवं मूल प्रमाण-पत्र) एवं सभी प्रमाण-पत्रों की अभिप्रमाणित छायाप्रति फोटोग्राफ के साथ उपस्थित होना है. निर्धारित तिथि को अनुपस्थित पाये जाने या अभ्यर्थी पात्रता शर्तों में से किसी भी शर्त को पूरा नहीं करने पर चयन के लिए दावा को समाप्त कर दिया जायेगा एवं बाद में इस संबंध में किसी प्रकार की सुनवाई स्वीकार नहीं की जायेगी. सभी आवेदिका की सूची जिला के वेबसाइट पर अपलोड है. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी वंदना पांडेय ने एक दो माह के अंदर भर्ती प्रक्रिया पूरी हो जाने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version