आंगनबाड़ी सेविकाओं ने निकाली जागरूकता रैली
प्रखंड कार्यालय परिसर से आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा गुरुवार को जागरूकता रैली निकाली गयी.
सूर्यगढ़ा. प्रखंड कार्यालय परिसर से आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा गुरुवार को जागरूकता रैली निकाली गयी. इसमें लोगों को पोषण के प्रति जागरूक किया गया. डीडीसी कुंदन कुमार, जिला योजना पदाधिकारी ओमप्रकाश आदि ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. रैली में हाथों में पोस्टर लिए आंगनबाड़ी सेविकाएं लोगों को पोषण के प्रति जागरूक कर रही थी. रैली में सेविकाओं के द्वारा हरी सब्जी खानी है, एनीमिया दूर भगाना है, संतुलित आहार खाना है, कुपोषण दूर भगाना है, सही पोषण, देश रौशन जैसे नारे लगाये गये. रैली प्रखंड कार्यालय से शुरू होकर एनएच 80 होकर आईसीडीएस कार्यालय तक गयी. मौके पर बीडीओ अखिलेश कुमार, सीडीपीओ रीना कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है