दियारा में बाढ़ से पशु हो रहे बीमार, मच्छरों का भी बढ़ा प्रकोप
जिले के दियारा इलाके में बाढ़ का कोपभाजन वहां के पालतू जानवर हो रहे हैं. बाढ़ के पानी से डूबे चारा पशुओं को खिलाते ही पशु बीमार होने लगे हैं.
लखीसराय. जिले के दियारा इलाके में बाढ़ का कोपभाजन वहां के पालतू जानवर हो रहे हैं. बाढ़ के पानी से डूबे चारा पशुओं को खिलाते ही पशु बीमार होने लगे हैं. जदयू के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के पिपरिया प्रखंड अध्यक्ष गीता कुमार ने बताया कि जानवर को जब चारा खिलाया जाता है तो जानवर के पैर में समस्या आती है एवं उसके पैर में भटकन हो जाता है. जानवर बाढ़ के आने से बीमार पड़ रहे हैं. वहीं सड़क पर पानी रहने के कारण लोगों को सड़क का अंदाजा नहीं मिल रहा है. जिसके कारण बाइक सवार पानी में गिर रहे हैं. गुरुवार को दो बाइक सवार पानी में गिर गया. बाइक सवार तो बच गया लेकिन बाइक पानी में बह जाने के कारण दो घंटे की मशक्कत के बाद लोग दोनों बाइक खोज पाये. उन्होंने कहा कि अंचलाधिकारी को नाव की व्यवस्था जब करने के लिए कहा गया तो उनके द्वारा नाव की व्यवस्था नहीं की जा रही है. जबकि अंचल में सरकारी नाव उपलब्ध करायी गयी है. नाव की व्यवस्था नहीं रहने से लोगों की जान जोखिम में है. इस संबंध में एसडीओ चंदन कुमार ने बताया कि पिपरिया में तीन सरकारी नाव उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार से पानी घटने लगा है. जरूरत पड़ने पर लोगों को नाव उपलब्ध करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है