बड़हिया.
उत्तराखंड के देहरादून स्थित ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) में शनिवार को पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. इसमें शामिल रहे बड़हिया के अंकित कुमार को सफलता मिली. उसे लेफ्टिनेंट पद के लिए नियुक्त किया गया. बता दें कि नगर परिषद बड़हिया के वार्ड संख्या 23 इंदुपुर निवासी किसान शंकर सिंह और स्वास्थ्य (आशा) कर्मी विनीता कुमारी के पुत्र अंकित कुमार को भारतीय सेना में वर्ष 2020 में हुए एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद प्रवेश मिला था. अंकित कुमार सैनिक स्कूल गोपालगंज के छात्र रहे हैं. स्थानीय भारत भारती पब्लिक स्कूल इंदुपुर से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने वाले अंकित की वर्ग छह से एनडीए उत्तीर्ण तक का सफर सैनिक स्कूल गोपालगंज से ही पूरा हुआ है. इन चार वर्षों में आवश्यक प्रशिक्षण बाद अंकित स्वयं के कौशल और मेहनत के बल पर अधिकारी बनने के लिए लगातार प्रयासरत रहे. इसमें उन्हें सफलता हाथ लगी. पासिंग आउट से हुए चयनित अंकित को आर्मी चीफ संदीप जैन के हाथों लेफ्टिनेंट के पद अनुरूप स्टार और मेडल प्रदान किये गया. समारोह पूर्वक संपन्न हुए इस अवसर पर अंकित के स्वजन उपस्थित रहे. अंकित के जिम्मेदारी पूर्ण पद पर नियुक्त होने की जानकारी आम होते ही नगर क्षेत्र में हर्ष का माहौल रहा. उन्हें और उनके परिजनों को बधाई दिये का दौर लगातार चलता रहा. बधाई देने वालों में शिक्षक देवेंद्र सिंह, नगर अध्यक्ष डेजी कुमारी, जदयू नेता सुजीत कुमार, उपाध्यक्ष गौरव कुमार, बुमबुम सिंह, गुलशन कुमार, अधिराज कुमार, संजीत कुमार गोलू, मानस कुमार, प्रमोद सिंह चौधरी, राजेश कुमार, मुकेश कुमार, शिवजी सिंह, ब्रजेश कुमार, काजल कुमारी, एसपी सिंह, संजीव कुमार, प्रेमचंद सिंह आदि शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है