18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनसीडी एप को लेकर पीएचसी में हुई एएनएम की बैठक

एनसीडी एप को लेकर रामगढ़ चौक प्रखंड के सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के एएनएम की उपस्थिति में बैठक की गयी.

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ चौक में एनसीडी एप को लेकर प्रबंधक अरुण कुमार, अनुश्रवण सह मूल्यांकन सहायक नीरज कुमार मंगलम एवं रामगढ़ चौक प्रखंड के सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के एएनएम की उपस्थिति में बैठक की गयी. बैठक में एनसीडी एप के तहत पोषक क्षेत्र के सभी 30 वर्ष से ऊपर के महिला पुरुष जो गुटखा तंबाकू शराब एवं नशीले पदार्थ का सेवन करते हैं, वैसे सभी व्यक्ति का मोबाइल के द्वारा एनसीडी एप से स्क्रीनिंग कर उसकी रिपोर्ट ऑनलाइन डाउनलोड करनी होगी. इसके बारे में सभी लोगों को कैसे इन सभी प्रक्रिया को करेंगे उसके बारे में लैपटॉप के द्वारा सभी को डाउनलोड कर दिखाया गया व उसकी जानकारी दी गयी. साथ ही साथ बताया गया कि अब इसका प्रशिक्षण आशा को भी दिया जा रहा है. आगे क्षेत्र में बेहतर कार्य हो इसके लिए आशा को भी लगाया जायेगा. इस तरह की जांच से यह पता चल जायेगा कि क्षेत्र में कितने लोग इन सभी प्रकार वस्तुओं को सेवन करने से गंभीर रोग की चपेट में आ चुके हैं या फिर आने वाले हैं. उस तरह से उनका समुचित इलाज भी सुनिश्चित किया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर कंचन ने बताया कि सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर एवं एचएससी के एएनएम अपने-अपने पोषक क्षेत्र में मोबाइल ऐप के माध्यम से 30 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का सर्वे करेंगे एवं इलाज हेतु उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ चौक भी भेजेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें