असमाजिक तत्वों ने पुआल के पुंज में लगायी आग

असमाजिक तत्वों ने पुआल के पुंज में लगायी आग

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 11:35 PM

पीरीबाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत अभयपुर के कसबा पंचायत के बसौनी गांव में शरारती तत्वों द्वारा बहियार में रखे पुआल के पुंज को आग के हवाले कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार बसौनी गांव स्थित डोभर बहियार में रखे स्थानीय लालचंद महतो, ब्रह्मदेव महतो एवं विनोद महतो के पुआल पुंज में अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा सुबह चार बजे के करीब आग लगा दी गयी. जिससे करीब पंद्रह हजार रुपये की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. पीड़ित ने बताया कि मवेशी के चारे लिए पुआल रखा गया था. पुआल जल जाने से अब पशु के चारे के लिए समस्या उत्पन्न हो गयी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि शाम ढलते ही डोभर आहर पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगने लगता है. दारू एवं गांजे का दौड़ शुरू हो जाता है. लोगों ने आशंका जाहिर की है कि इस घटना को अंजाम देने से पूर्व असामाजिक तत्वों ने वहां शराब पी थी. आहर पर डिस्पोजल ग्लास एवं मिक्सचर का पॉलिथीन बिखरा पड़ा था. इधर, संबंधित मामले में पीरीबाजार थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि उक्त स्थल पर पदाधिकारी को भेज कर मामले की जांच करायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version