19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

248 लाभुकों के बीच अंत्योदय कार्ड का किया गया वितरण

जिला समाहरणालय परिसर में स्थित मंत्रणा कक्ष में बुधवार को जिलेभर के चयनित 248 लाभुकों के बीच डीएम मिथिलेश मिश्रा के हाथों अंत्योदय कार्ड का वितरण किया गया.

लखीसराय. जिला समाहरणालय परिसर में स्थित मंत्रणा कक्ष में बुधवार को जिलेभर के चयनित 248 लाभुकों के बीच डीएम मिथिलेश मिश्रा के हाथों अंत्योदय कार्ड का वितरण किया गया. मौके पर डीएम ने कहा कि जिलेभर में 1482 चयनित लाभुक के बीच अंत्योदय कार्ड का वितरण किया जाना है. पर्व दुर्गा सप्तमी को लेकर कम जरूरतमंद लोग पहुंच पाए हैं. लक्ष्य के अनुरूप शेष बचे लोगों को धनतेरस के पूर्व कार्ड उपलब्ध करा दिया जायेगा. जिसके 45 दिनों के बाद उन्हें इसका लाभ मिल सकेगा. राज्य सरकार की यह एक महत्वाकांक्षी योजना है. जिसमें अत्यंत निर्धन परिवार, दिव्यांग, निःशहाय, विधवा, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति परिवारों को चिन्हित कर उनके बीच हरहाल में कार्ड उपलब्ध कराने को लेकर निर्देश दिया गया है. जिससे कोई भी परिवार भूखा न रहे कुपोषित न रहे और साक्षर बन सके. डीएम ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा की योजनाएं मानव समाज का विकास करने को लेकर है. ऐसे में इस योजना को धरातल पर उतरने एवं लाभ को तक पहुंचाने के कार्य को लेकर जिला प्रशासन तत्पर है. इस दौरान डीडीसी कुंदन कुमार, एसडीएम चंदन कुमार, वरीय उप समाहर्ता शशांक कुमार विनोद कुमार डीसीएलआर रितु शर्मा आदि भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें