1482 अत्यंत निर्धन परिवारों को दिया जायेगा अंत्योदय राशन कार्ड

जिला समाहरणालय परिसर में स्थित मंत्रणा कक्ष के सभागार में डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2024 11:14 PM

लखीसराय. जिला समाहरणालय परिसर में स्थित मंत्रणा कक्ष के सभागार में डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक की गयी. समीक्षा के क्रम में एसडीओ चंदन कुमार द्वारा बताया गया कि लखीसराय जिला अंतर्गत अत्यंत निर्धन परिवार, दिव्यांग, निःसहाय विधवा, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति परिवारों को चिन्हित कर अंत्योदय राशन कार्ड बनाये जाने का निर्देश प्राप्त है. कुल 1482 अंत्योदय परिवारों को चिन्हित कर राशन कार्ड बनाये जाने का लक्ष्य दिया गया है. जिसमें बड़हिया प्रखंड ग्रामीण क्षेत्र मे 147 एवं बड़हिया नगर परिषद क्षेत्र में 38, चानन प्रखंड में 109 प्रखंड हलसी में 133, प्रखंड लखीसराय नगर परिषद में 88 एवं लखीसराय ग्रामीण क्षेत्र में 333, प्रखंड पिपरिया में 98 प्रखंड रामगढ़ चौक में 115 एवं प्रखंड सूर्यगढ़ा में 421 परिवारों का अंत्योदय राशन कार्ड बनाया जायेगा. अंत्योदय परिवारों को कुल 7 किलो गेहूं एवं 28 किलो चावल कुल 35 किलोग्राम खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाता है. डीएम ने सभी प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी, आपूर्ति निरीक्षक को अपने अपने प्रखंड अंतर्गत अंत्योदय राशन कार्ड के लिए परिवारों को चिन्हित कर 15 दिनों के अंदर राशन कार्ड के आवेदनों को जांच कर राशन कार्ड का निर्माण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इसके साथ-साथ सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आपूर्ति निरीक्षक अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत जन प्रतिनिधि, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी एवं विकास मित्र के साथ मिलकर अंत्योदय राशन कार्ड के लिए अत्यंत निर्धन परिवार, दिव्यांग, निःसहाय विधवा, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति परिवारों को चिन्हित कर उनका आवेदन विहित प्रपत्र मे प्राप्त कर जांच के उपरांत अन्त्योदय राशन कार्ड बनाने को कहा है. साथ ही सभी नये अंत्योदय राशन कार्ड लाभुकों को 2 अक्तूबर को राशन कार्ड का वितरण करने के लिए कहा गया है. बैठक में अपर समाहर्त्ता सुधांशु शेखर, एसडीओ चंदन कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी राहुल कुमार, स्थापना उपसमाहर्ता शशि कुमार, डीटीओ मुकुल पंकज मणि के साथ सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम आदि उपस्थित थे.

छः माह से अधिक खाद्यान नहीं उठाने वाले 13 हजार 428 लाभुकों का राशन कार्ड होगा रद्द

लखीसराय. समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता खाद्यान्न आपूर्ति की बैठक की गयी. बैठक में समीक्षा के दौरान पाया गया कि खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा वैसे राशन कार्डधारी जो पिछले छह माह से अधिक समय से राशन का उठाव नहीं कर रहे हैं, वैसे लाभुको का राशन कार्ड निष्क्रिय कर दिया गया है. जिसमे कुल 1479 अंत्योदय एवं 11949 पीएचएच कार्ड कुल 13428 निष्क्रिय राशन कार्ड की सूची उपलब्ध करायी गयी है. जिसमें प्रखंड-बड़हिया ग्रामीण अंत्योदय कार्ड-147 एवं पीएचएच कार्ड-929 कुल 1076, बड़हिया नगर परिषद, अंत्योदय कार्ड-169 एवं पीएचएच कार्ड-613 कुल-782, प्रखंड-चानन अंत्योदय कार्ड-109 एवं पीएचएच कार्ड-970 कुल 1079, प्रखंड हलसी अंत्योदय कार्ड-133 एवं पीएचएच कार्ड-1217 कुल 1350, प्रखंड लखीसराय ग्रामीण अंत्योदय कार्ड-166 एवं पीएचएच कार्ड-1522 कुल-1688, लखीसराय नगर अंत्योदय कार्ड-244 एवं पीएचएच कार्ड-244 कुल-488, प्रखंड पिपरिया अंत्योदय कार्ड-49 एवं पीएचएच कार्ड-675 कुल-724, प्रखंड रामगढ़ चौक अंत्योदय कार्ड-141 एवं पीएचएच कार्ड-1278 कुल-1419, प्रखंड सूर्यगढ़ा अंत्योदय कार्ड-321 एवं पीएचएच कार्ड-4501 कुल-4822 इस प्रकार कुल 1479 अंत्योदय एवं 11949 पीएचएच परिवार है यह वैसे कार्डधारी हैं, जो पलायित, विस्थापित, सरकारी नौकरी वाले, मृत,नये राशन कार्ड निर्माण करा लेने वाले इसमें शामिल है. डीएम द्वारा सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, को सभी निष्क्रिय 13428 लाभार्थियों का जांचोंपरांत अग्रेत्तर कार्रवाई करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version