अपार आईडी कार्ड में छात्रों की होगी सारी एकेडमिक जानकारी

सभी विद्यालय प्रधानों को निर्देश देते हुए बीइओ ने कहा कि नामित शिक्षकों द्वारा अपने पोषक क्षेत्र में जाकर अनामांकित एवं क्षितिज बच्चों का हाउस होल्ड सर्वे करना है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 7:19 PM

मासिक गुरु गोष्ठी में विद्यालय प्रधानों को अपार आईडी कार्ड को लेकर दी गयी जानकारी

सूर्यगढ़ा. प्रखंड संसाधन केंद्र सूर्यगढ़ा में बीइओ कुमारी परिणीता ने गुरुवार को विद्यालय प्रधानों के साथ बैठक की. इस बैठक में बीपीएम जितेंद्र कुमार भी शामिल हुए. बैठक में सभी विद्यालय प्रधानों को निर्देश देते हुए बीइओ ने कहा कि नामित शिक्षकों द्वारा अपने पोषक क्षेत्र में जाकर अनामांकित एवं क्षितिज बच्चों का हाउस होल्ड सर्वे करना है. सर्वे का कार्य 6 दिसंबर से 12 दिसंबर तक होगा. जिसका रिपोर्ट 19 दिसंबर तक कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया. बैठक में यू डायस पोर्टल पर भारत सरकार के कार्यक्रम अपार को लेकर चर्चा हुई. बीपीएम जितेंद्र कुमार ने बताया कि सभी छात्रों का अपार आईडी कार्ड बनेगा. जिसमें छात्रों की सारी एकेडमिक जानकारी होगी. भारत सरकार ने वर्ष 2020 की राष्ट्रीय शिक्षा नीति के हिस्से के रूप में अपार नामक एक नयी पहचान प्रणाली शुरू किया है. जिसे वन नेशन वन स्टूडेंट कार्ड के रूप में भी जाना जाता है. बैठक में अपार कार्ड के विषय में विस्तृत जानकारी विद्यालय प्रधानों को दी गयी. विद्यालय प्रधानों को निर्देश दिया गया कि विद्यालयों में 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले बच्चों का रिपोर्ट अविलंब तैयार करें. बैठक में मध्य विद्यालय मौलाना नगर के प्रधानाध्यापक जटाशंकर शर्मा, मध्य विद्यालय अलीनगर के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार साहू, प्राथमिक विद्यालय सूर्यपूरा बड़तल्ला के प्रभारी प्रधानाध्यापक धीरेंद्र कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय संस्कृत पटेलपुर के विद्यालय प्रधान भवेश कुमार, प्राथमिक विद्यालय नया टोला के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामपुकार सिंह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय खांड़पर के प्रधानाध्यापक कपिलदेव प्रसाद सहित लगभग सौ विद्यालय प्रधान बैठक में शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version