सौहार्दपूर्ण वातावरण में बकरीद पर्व मनाने की अपील

प्रखंड अंतर्गत रामगढ़ चौक न्यू थाना परिसर में बकरीद पर्व को लेकर गुरुवार को थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 9:30 PM

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत रामगढ़ चौक न्यू थाना परिसर में बकरीद पर्व को लेकर गुरुवार को थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार सिन्हा, अंचलाधिकारी निशांत कुमार की उपस्थिति में क्षेत्र से आये कई सामाजिक संगठन स्वयंसेवी संस्थान एवं जनप्रतिनिधियों के बीच बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक में सर्वप्रथम पूर्व के त्योहार का फीडबैक थानाध्यक्ष के द्वारा वहां उपस्थित लोगों से लिया गया. जिसमें पता चला की बकरीद त्योहार पर रामगढ़ चौक में हिंदू और मुसलमान दोनों बड़े ही शांतिपूर्ण ढंग से भाईचारा वातावरण में मनाते हैं. कभी भी इस त्योहार पर किसी प्रकार की अशांति पूर्व में नहीं हुई है. जिस पर उन्होंने कहा कि आशा है कि आगे भी नहीं होगा. वहीं बीडीओ ने बैठक में उपस्थित सभी लोगों को जहां बकरीद त्यौहार की अग्रिम बधाई शुभकामना दिया. उन्होंने लोगों से आपस में मिलकर भाईचारे वातावरण में पर्व मनाने की अपील की. अंचलाधिकारी ने बताया कि शांति व्यवस्था कम रखने हेतु क्षेत्र में बकरीद के दिन मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किये गये हैं. प्रशासनिक व्यवस्था रहेगी सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जायेगी. कहीं से भी किसी भी प्रकार की असामाजिक तत्वों के द्वारा अशांति फैलाने की कोशिश की जानकारी होने पर तुरंत प्रशासन को दें. वहीं थानाध्यक्ष ने कहा कि शांति समिति की बैठक करने का मुख्य लक्ष्य होता है की त्योहार के समय होने वाले किसी भी प्रकार की परेशानी को निपटाने जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी संगठन का सहयोग प्राप्त करना होता है. उनके सहयोग से त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से भी मनाया जाता है. मौके पर भाजपा महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष आशा पासवान, मुखिया सुनील कुमार यादव, रामावतार यादव, मो. खुर्शीद आलम, साधु यादव, अजय यादव, नंदन यादव, जदयू पंचायत अध्यक्ष मनोरंजन कुमार उर्फ टुनटुन सिंह आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version