Loading election data...

शांति, सद्भाव के साथ मुहर्रम पर्व मनाने की अपील

स्थानीय थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम पर्व मनाने के लिए सोमवार को शांति समिति की बैठक संपन्न हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 6:34 PM

हलसी. स्थानीय थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम पर्व मनाने के लिए सोमवार को शांति समिति की बैठक संपन्न हुई. थानाध्यक्ष विकास तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में एसआइ सौरभ सुमन, राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि और दोनों समुदाय के गणमान्य लोग शामिल हुए. बैठक में अफवाहों से बचने और किसी भी तरह की सूचना तुरंत प्रशासन को देने पर जोर दिया गया. ताजिया जुलूस के लाइसेंसधारियों से लाइसेंस नवीनीकरण के लिए आवेदन में रूट चार्ट की जानकारी देने को कहा गया. मुहर्रम के दौरान असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने और चिन्हित कर लिया गया. बैठक में शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम का पर्व मनाये जाने को लेकर चर्चा की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस इंस्पेक्टर सम्राट दीपक ने कहा कि यहां हर पर्व त्योहार मिलजुल कर सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने की परंपरा रही है, हमें उस परंपरा को कायम रखना है. अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है. किसी तरह की अफवाह की जानकारी मिले तो तुरंत उसकी सूचना प्रशासन को दें. इसके अलावा थानाध्यक्ष विकास तिवारी ने ताजिया जुलूस के सभी लाइसेंसधारियों से लाइसेंस नवीनीकरण के लिए आवेदन में ताजिया व सीपल जुलूस का रूट चार्ट की जानकारी देने के लिए भी कहा. साथ ही रूट में कहीं कोई समस्या है तो उसकी जानकारी भी समय पर देने के लिए कहा ताकि प्रशासनिक स्तर पर भी रूट को वेरीफाई किया जा सके. साथ ही उन्होंने कहा कि मुहर्रम के दौरान असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी. सघन गश्ती के साथ चिन्हित जगहों पर पुलिस बल की भी तैनाती की जायेगी. वहीं बैठक में नये अपराध कानून के बारे में भी जानकारी दी गयी. वहीं मौका पर उपस्थित महफूज खान, शमशेर खान, महेंद्र यादव, मो शमशेर अंसारी, असगर, रौशन खातून, युनूस अंसारी एवं अन्य ग्रामीण मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version