22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांति समिति की बैठक में शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील

प्रखंड अंतर्गत तेतरहाट थाना परिसर में थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा की अध्यक्षता में दीपावली व काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी.

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत तेतरहाट थाना परिसर में थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा की अध्यक्षता में दीपावली व काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी. जिसमें बीडीओ गौतम कुमार सिन्हा, सीओ निशांत कुमार, पंचायत कार्यपालक सहायक शंभू कुमार एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि स्वयंसेवी संगठन के सदस्य कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. बैठक में जहां सभा को संबोधित करते हुए बीडीओ बैठक में उपस्थित सभी लोगों को दीपावली, काली पूजा एवं छठ पूजा की शुभकामनाएं व हार्दिक बधाई दी. वहीं उन्होंने बताया कि हिंदू धर्म में महान आस्था के त्यौहार छठ पूजा, काली पूजा व दीपावली है. इन सभी पूजा में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है, विशेष कर काली पूजा में जहां भीड़ भार की स्थिति में उसे नियंत्रित करने एवं सुदृढ़ पंडाल की व्यवस्था, भीड़भाड़ में अफवाह पर नियंत्रण आदि पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. प्रशासनिक स्तर से भी सभी स्थानों पर प्रशासन की नियुक्ति रहेगी. सीओ ने बताया कि छठ पूजा में विशेष कर तालाब नदी के किनारे गहरे पानी में लोग ना जाय, इसके लिए यथासंभव बैरिकेडिंग की व्यवस्था पूजा समिति की ओर से होनी चाहिए. वैसे जिला प्रशासन द्वारा वैसे सभी स्थानों पर बचाव के लिए प्रशासनिक व्यवस्था रहेगी, इसके बावजूद भी आप सभी लोगों को विशेष सजग एवं सावधान रहने की आवश्यकता है. वहीं थानाध्यक्ष बताया कि इन सभी पूजा में डीजे पूर्णता से प्रतिबंधित है. पूजा के दौरान कहीं भी किसी भी प्रकार की परेशानी उत्पन्न होने पर तुरंत इसकी सूचना हम लोगों को दी जाय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें