सुंदर व स्वच्छ शहर बनाने में सहयोग करने की अपील

नगर परिषद कार्यालय से स्वच्छता दिवस को लेकर नगर परिषद के कर्मियों ने जागरूकता रैली निकाली.

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 8:29 PM

लखीसराय. नगर परिषद कार्यालय से स्वच्छता दिवस को लेकर नगर परिषद के कर्मियों ने जागरूकता रैली निकाली. रैली को नगर परिषद कार्यालय में मुख्य पार्षद अरविंद पासवान एवं उपमुख्य पार्षद शिव शंकर राम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो मुख्य सड़क होते हुए थाना चौक पहुंची. थाना चौक से पुनः चितरंजन रोड होते हुए वापस नगर परिषद कार्यालय पहुंची. जागरूकता रैली में विभिन्न तरह के स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया. रैली को लेकर नप ईओ अमित कुमार ने बताया कि जिस तरह लोग अपने घरों को साफ रखते हैं. उसी तरह शहर की साफ-सफाई रखने में मददगार साबित हो. शहर के प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य बनता है कि वे अपने शहर की साफ-सफाई रखकर शहर की सुंदरता बढ़ाये. साफ-सफाई को लेकर लोग अपनी जिम्मेदारी को निभायें. जिससे कि उनके शहर का नाम रोशन हो. जागरूकता रैली में वार्ड पार्षद गौतम कुमार, सुरेंद्र मंडल, उमेश चौधरी, हीरा कुमार, मिशन नगर प्रबंधक अमित कुमार, प्रधान सहायक अवध कुमार, टैक्स दरोगा वीरेंद्र कुमार, साफ-सफाई पर्यवेक्षक जितेंद्र कुमार समेत अन्य नप कर्मी मौजूद थे.

स्वच्छता को ले सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण

लखीसराय. दो अक्तूबर तक चल रही स्वच्छता ही सेवा अभियान को लेकर सिविल सर्जन विनोद प्रसाद सिन्हा द्वारा शनिवार को जिला मुख्यालय सदर अस्पताल का निरीक्षण कर सफाई कर्मियों को दिशा निर्देशित किया गया. इस संदर्भ में सीएस ने बताया कि अस्पताल भवन की ऊपरी मंजिल से गंदे जल के निकासी को लेकर लगाये गये पाइप की स्थिति अच्छी नहीं है. इसकी मरम्मती को लेकर दिशा निर्देशित किया गया है. जबकि बागवानी वाले को भी हर्बल गार्डन में साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने को लेकर निर्देश दिया. इधर, कुछ स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि शौचालय के पाइप की भी व्यवस्था जर्जर हालत में है. इसके लेकर कई बार सदर अस्पताल प्रबंधन से शिकायत की गयी है. उचित व्यवस्था न होने पर सिविल सर्जन से इसकी शिकायत की गयी है, जिसे देखने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान सदर अस्पताल के लेखा पदाधिकारी संदीप आनंद आदि भी मौजूद थे.

लोगों ने अपने आसपास के क्षेत्रों को साफ रखने की ली शपथ

बड़हिया. स्वच्छता ही सेवा और स्वच्छता ही संस्कार को लेकर शुक्रवार की शाम प्रखंड के जैतपुर पंचायत के वार्ड संख्या पांच में जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के बीच स्वच्छता से संबंधित जागरूकता को लेकर संध्या चौपाल का आयोजन किया गया. बीडीओ प्रतीक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों ने अपने घरों व आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई करने एवं स्वच्छ रखने की शपथ ली. बीडीओ ने कहा कि स्वच्छता में ही ईश्वर का वास होता है. इसलिए स्वच्छता के प्रति प्रत्येक लोगों को जागरूक होना चाहिए. वहीं शनिवार को प्रखंड के खुटहा पूर्वी पंचायत में डब्ल्यूपीयू एवं गंगा घाट की स्वच्छता पर्यवेक्षक की देखरेख में स्वच्छता कर्मियों ने सफाई की.

जल्द होगा सफाई कर्मियों का मानदेय भुगतान: मुखिया

लखीसराय. घर-घर स्वच्छता अपनायें, स्वास्थ्य जीवन बितायें स्लोगन के साथ शनिवार को सदर प्रखंड के खगौर पंचायत स्थित वृंदावन गांव में मुखिया नाजिका खातुन की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में स्वच्छता अभियान में लगे सफाई कर्मियों के मानदेय भुगतान का निर्णय लिया गया. सर्वर डाउन के चलते शनिवार को भुगतान में परेशानी हुई. मुखिया नाजिका खातुन ने बताया कि सोमवार को स्वच्छता अभियान में लगे कर्मियों का मानदेय भुगतान हो जायेगा. नाजिका ने लोगों से स्वच्छता ही सेवा है को चरितार्थ करने की अपील की. बैठक में पूर्व मुखिया मो. इरफान, जीविका लक्ष्मी देवी, स्वच्छता सुपरवाइजर मो. जाहिद इमाम, आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version